Advertisements
Advertisements
प्रश्न
आकृति को नाम देकर संकल्पना स्पष्ट कीजिए।
स्पष्ट करा
उत्तर
फ्लेमिंग का बाएं हाथ का नियम:
यह फ्लेमिंग के बाएँ हाथ के नियम को दर्शाता है, जिसका उपयोग धारा-वाहक चालक को चुंबकीय क्षेत्र में रखने पर उस पर लगने वाले चुंबकीय बल की दिशा ज्ञात करने के लिए किया जाता है।
इस नियम के अनुसार बाएँ हाथ के अंगूँठे, तर्जनी और मध्यमा को एक दूसरे के लंबवत रखे और यदि तर्जनी चुंबकीय क्षेत्र की दिशा में हो, मध्यमा विद्युतधारा की दिशा में हो तो अंगूठे की दिशा विद्युत चालक पर बल की दिशा दर्शाती है।
shaalaa.com
फ्लेमिंग का बाएँ हाथ का नियम (Fleming’s Left Hand Rule)
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?