Advertisements
Advertisements
Question
आकृति को नाम देकर संकल्पना स्पष्ट कीजिए।
Explain
Solution
फ्लेमिंग का बाएं हाथ का नियम:
यह फ्लेमिंग के बाएँ हाथ के नियम को दर्शाता है, जिसका उपयोग धारा-वाहक चालक को चुंबकीय क्षेत्र में रखने पर उस पर लगने वाले चुंबकीय बल की दिशा ज्ञात करने के लिए किया जाता है।
इस नियम के अनुसार बाएँ हाथ के अंगूँठे, तर्जनी और मध्यमा को एक दूसरे के लंबवत रखे और यदि तर्जनी चुंबकीय क्षेत्र की दिशा में हो, मध्यमा विद्युतधारा की दिशा में हो तो अंगूठे की दिशा विद्युत चालक पर बल की दिशा दर्शाती है।
shaalaa.com
फ्लेमिंग का बाएँ हाथ का नियम (Fleming’s Left Hand Rule)
Is there an error in this question or solution?