Advertisements
Advertisements
प्रश्न
आपके अध्यापक द्वारा आपको नैफ्थलीन तथा अमोनियम क्लोराइड का मिश्रण दिया गया है। इनको पृथक करने की प्रक्रिया को नामांकित चित्र सहित सुझाइए।
उत्तर
नैफ्थलीन जल में अघुलनशील तथा अमोनियम क्लोराइड घुलनशील है। अत: दिये गये मिश्रण को जल में घोल बनाकर निस्पंदन तथा वष्पण की विधि द्वारा पृथक किया जा सकता है।
प्रक्रिया:
- सर्वप्रथम दिये गये मिश्रण का जल में घोल बना लिया जाता है।
अमोनियम क्लोराइड के जल में घुलनशील होने के कारण वह जल में घुल जाता है, तथा नैफ्थलीन अधुलनशील रह जाता है।
-
घोल को फिल्टर पेपर के द्वारा कीप से निस्तारित अर्थान छान लिया जाता है।
-
घोल को एक चौड़े मुँह वाले पात्र में रखकर उसके जल को वाष्पण (Evaporation) के लिये छोड़ दिया जाता है।
चूँकि अमोनियम क्लोराइड को शुष्कण तक गरम करने पर वह विघटित हो जाता है, अत: अमोनियम क्लोराइड को घोल से प्राप्त करने के लिए वाषण की प्रक्रिया अपनाई जाती है।
वाष्पण के बाद पात्र में बचे हुए अमोनियम क्लोराइड को अलग कर लिया जाता है।
इस तरह फिल्टर पेपर पर नैफ्थलीन तथा पात्र में अमोनियम क्लोराइड प्राप्त हो जाता है।