Advertisements
Advertisements
प्रश्न
अपने परिवेश में शांति किस प्रकार स्थापित की जा सकती है।
उत्तर
परिवेश में शांति स्थापित करने के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा। हमें एक-दूसरे से भाईचारे का व्यवहार करना चाहिए। हमें दूसरों की मदद करनी चाहिए। हमें सभी धर्मों के प्रति सम्मान का भाव रखना चाहिए।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
बीरबल की बौद्धिक चतुराई की कहानी के मुद्दों का फोल्डर बनाकर कहानी प्रस्तुत करो।
पानी, वाणी, दूध इन शब्दों का उपयोग करते हुए कोई कविता लिखो।
निम्न मुद्दों के आधार पर विज्ञापन लिखो :
स्थल/जगह, संपर्क, पुस्तक मेला, दिनांक, समय
चित्र पहचानकर उनके नाम लिखो:
____________
अपने नाना जी/दादा जी को अपने मन की बात लिखकर भेजो।
मार्ग पर चलते हुए तुमने कुछ यातायात संकेत देखे होंगे। इन सांकेतिक चिह्न का क्या अर्थ है, लिखो:
चित्रवाचन करके अपने शब्दों में कहानी लिखो और उचित शीर्षक बताओ:
१ से १०० तक की संख्याओं का मुखर वाचन करो।
आपने समाचारपत्रों, टी.वी. आदि पर अनेक प्रकार के विज्ञापन देखे होंगे जिनमें ग्राहकों को हर तरीके से लुभाने का प्रयास किया जाता है, नीचे लिखे बिंदुओं के संदर्भ में किसी एक विज्ञापन की समीक्षा कीजिए और यह लिखिए कि आपको विज्ञापन की किस बात से सामान खरीदने के लिए प्रेरित किया।
- विज्ञापन में सम्मिलित चित्र और विषय-वस्तु
- विज्ञापन में आए पात्र व उनका औचित्य
- विज्ञापन की भाषा