Advertisements
Advertisements
प्रश्न
पानी, वाणी, दूध इन शब्दों का उपयोग करते हुए कोई कविता लिखो।
उत्तर
दीदी मेरी बड़ी सयानी,
बोले हरदम मीठी वाणी।
दूध-भात है उसको भाता,
लुका-छिपी में मजा है आता।
वर्षा ऋतु जब आती है,
पानी में उधम मचाती है।
पढ़ने-लिखने में बहुत है तेज,
बोले अंग्रेजी जैसे अंग्रेज।
मेरी दीदी है सबसे प्यारी,
मेरी तो दुनिया है सारी।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
‘तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम’ विषय पर लगभग सौ शब्दों में निबंध लिखो।
मैंने समझा बेटी युग कविता से
‘शालेय स्वच्छता अभियान’ में तुम्हारा सहयोग बताओ।
दिए गए चित्रों के आधार पर उचित और आकर्षक विज्ञापन तैयार करो।
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की आत्मकथा का अंश पढ़कर चर्चा करो।
थर्मामीटर में किस धातु का प्रयोग होता है, बताओ।
देशभक्ति पर आधारित कविता सुनो और सुनाओ।
निम्नलिखित वाक्य से अंत करते हुए एक कहानी लिखिए:
'.....और मैं चाह कर भी उस कारुणिक दृश्य को भुला नहीं पाया, पायी'।