Advertisements
Advertisements
प्रश्न
‘शालेय स्वच्छता अभियान’ में तुम्हारा सहयोग बताओ।
उत्तर
शालेय स्वच्छता अभियान के तहत हमारे विद्यालय में महीने में दो बार सभी छात्र अपने अध्यापकों के साथ मिलकर विद्यालय की सफाई करते हैं। इस अभियान के अंतर्गत विद्यालय और विद्यालय परिसर की सफाई की जाती है। मैं हर बार इस अभियान में पूरे मन से अपना सहयोग देता हूँ। हमारी कक्षा के छात्रों को कक्षाओं की सफाई का कार्य साैंपा जाता है। मैं हर बार कक्षाओं की खिड़की, दरवाजे, बेंच और श्यामपट पोंछने का कार्य करता हूँ। मैं यह सुनिश्चित करता हूँ कि मेरे सभी सहपाठी कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
।। वृक्षवल्ली आम्हां सोयरे वनचरे।।
।। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ।।
चित्र पहचानकर उनके नाम लिखो:
____________
यदि मैं पुस्तक होता/होती तो ......
एक से सौ तक की उलटी गिनती पढ़ो और काॅपी में लिखो :
।। विज्ञान का फैलाओगे प्रकाश तो होगा अंधविश्वास का नाश ।।
विभिन्न पशु-पक्षियों की बोलियों की नकल सुनाओ।
‘बाघ बचाओ परियोजना’ के बारे में जानकारी प्राप्त कर लिखो।
आपने समाचारपत्रों, टी.वी. आदि पर अनेक प्रकार के विज्ञापन देखे होंगे जिनमें ग्राहकों को हर तरीके से लुभाने का प्रयास किया जाता है, नीचे लिखे बिंदुओं के संदर्भ में किसी एक विज्ञापन की समीक्षा कीजिए और यह लिखिए कि आपको विज्ञापन की किस बात से सामान खरीदने के लिए प्रेरित किया।
- विज्ञापन में सम्मिलित चित्र और विषय-वस्तु
- विज्ञापन में आए पात्र व उनका औचित्य
- विज्ञापन की भाषा
'किसी के क्षणिक आडम्बर और व्यवहार पर आँख मुँदकर विश्वास कर लेना घातक सिद्ध हो सकता है।-'सती' कहानी के प्रसंग में मदालसा के चरित्र को ध्यान में रखते हुए इस कथन की व्याख्या कीजिए।