Advertisements
Advertisements
प्रश्न
।। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ।।
उत्तर
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ (BBBP) यह एक सरकारी योजना है जो २२ जनवरी, २०१५ को शुरू की गई। इस घोषवाक्य से ही योजना का आशय स्पष्ट हो जाता है। बेटी बचाना अर्थात केवल बेटों को महत्त्व न देकर बेटियों को भी जीने का अधिकार दिया जाए और साथ-ही-साथ बेटियों को पढ़ने का सुअवसर भी प्राप्त हो। यह योजना बनाने का मुख्य उद्देश्य तो बेटियों के अस्तित्व को बचाना है, किंतु इसके साथ कुछ अन्य उद्देश्य भी निम्नलिखित हैं:
- बालिकाओं को संरक्षण और सशक्त करना।
- जनसंख्या के आधार पर लिंगानुपात समान करने का प्रयास।
- पक्षपाती लिंग चुनाव की प्रक्रिया का उन्मूलन।
- बालिकाओं की शिक्षा सुनिश्चित करना।
- बालिकाओं को शिक्षा, नौकरी, व्यवसाय व अन्य क्षेत्रों में समानता का अधिकार दिलाना।
इस प्रकार से बालिका और शिक्षा दोनों को बढ़ावा देकर एक सामाजिक आंदोलन व परिवर्तन को आधार देना ही 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना का कार्यक्षेत्र है। समानता के मूल्य को बढ़ावा देने व समाज में जागरूकता लाने का कार्य यह योजना कर रही है।
संबंधित प्रश्न
मैंने समझा नाखून क्यों बढ़ते हैं? पाठ से
अंतरजाल से डॉ. रामकुमार वर्मा जी से संबंधित अन्य साहित्यिक जानकारियाँ प्राप्त करो।
कोई साप्ताहिक पत्रिका अनियमित रूप में प्राप्त होने के विरोध में शिकायत करते हुए संपादक को निम्न प्रारूप में पत्र लिखो :
पत्र का प्रारूप दिनांक : ______ विषय : ______ __________________________________________________ भवदीय/भवदीया, ____________ नाम : ____________ ई-मेल आईडी : ____________ |
‘कर्म ही पूजा है’, विषय पर अपने विचार सौ शब्दों में लिखो।
दिए गए मुद्दों के आधार पर कहानी लिखो :
गॉंव में मेला देखने वालों की भीड़ | → | सड़क पर प्रवेश द्वार के बीचोंबीच बड़ा-सा पत्थर | → | पत्थर से टकराकर छोटे-बड़ों का गिरना-पड़ना। | → | बहुत देर से लड़के का देखना |
लड़के द्वारा पत्थर हटाना, उसके नीचे चिट्ठी पाना | → | चिट्ठी में लिखा था ........? | → | पुरस्कार पाना। | → | सीख और शीर्षक |
निम्नलिखित शब्द की सहायता से नए शब्द बनाओ:
चित्र पहचानकर उनके नाम लिखो:
____________
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की आत्मकथा का अंश पढ़कर चर्चा करो।
अपने परिवार के प्रिय व्यक्ति के लिए चार काव्य पंक्तियाँ लिखो।
भारतीय स्थानीय समय के अनुसार देश-विदेश के समय की तालिका बनाओ।
‘साक्षरता अभियान’ के बारे में जानकारी बताओ।
समाज सेवी महिला की जीवनी पढ़कर प्रेरणादायी अंश चुनाे और बताओ।
अंधश्रद्धा के कारण और उसे दूर करने के उपाय ढूँढ़ो और किसी एक प्रसंग को प्रस्तुत करो।
अपने साथ घटित कोई मजेदार घटना बताओ।
‘बाघ बचाओ परियोजना’ के बारे में जानकारी प्राप्त कर लिखो।
अपने परिवेश में शांति किस प्रकार स्थापित की जा सकती है।
नीचे दिए गए राष्ट्रीय प्रतीक का चित्र देखो और उनका नाम लिखो:
मार्ग पर चलते हुए तुमने कुछ यातायात संकेत देखे होंगे। इन सांकेतिक चिह्न का क्या अर्थ है, लिखो: