Advertisements
Advertisements
प्रश्न
अपरदन को रोकने और कम करने के कौन कौन से तरीके हैं?
थोडक्यात उत्तर
उत्तर
अपरदन को रोकने और कम करने के निम्न तरिके हैं-
- घास एवं वनस्पति स्थल बढ़ाकर- इससे ऊपरी सतह की मिट्टी जल या वायु द्वारा बहकर या उड़कर नहीं जा पाती है।
- वृक्षारोपण-पोधो की जड़े मिट्टी को कसकर पकड़े रहती हैं जिससे अपरदन नहीं हो पता है।
- सोपानी खेती (Terrace farming)
- पशुचारण को नियंत्रित कर (cheeking the overgrazing by animals)
- नदियों के किनारे मजबूत बाँध बनाकर (Embankment)
- खेतों में समुचित जल निकास व्यवस्था द्वारा (Drainage canals)
- सघन खेती द्वारा।
shaalaa.com
मृदा में खनिज की प्रचुरता
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
मृदा (मिट्टी) का निर्माण किस प्रकार होता है?
मृदा अपरदन क्या है?
निम्न कारकों में से कौन-सा एक कारक प्रकृति में मृदा बनावट में पहल नहीं करता?
उपरिमृदा में निम्नलिखित में से विद्यमान होता है
मृदा अपरदन इसके द्वारा रोका जा सकता है -
उपरिमृदा की हानि को हम कैसे रोक सकते हैं?
मृदा का निर्माण जैव तथा अजैव दोनों प्रकार के कारक करते हैं। अजैव तथा जैव के रूप में वर्गीकरण करते हुए इन कारकों के नामों की सूची बनाइए।
लाइकेन वनस्पतिहीन चट्टानों पर सबसे पहले आने वाले जीव कहलाते हैं। ये मृदा बनाने में किस तरह सहायक होते हैं?
उर्वर मृदा में ह्यूमस बड़ी मात्रा में होती है। क्यों?
पहाड़ों पर सोपानी कृषि (step farming) आमतौर पर क्यों पाई जाती है?