Advertisements
Advertisements
प्रश्न
बादलों का निर्माण कैसे होता है?
थोडक्यात उत्तर
उत्तर
दिन के समय जलीय भाग गर्म हो जाते हैं तथा बहुत अधिक मात्रा में जलवाष्प बनती है। गर्म वायु अपने साथ जलवाष्प को लेकर ऊपर की ओर जाती है यह फैलती है तथा ठंडी हो जाती है। ठंडा होने से जलवाष्प जल की छोटी- छोटी बूंदों के रूप में संघनित हो जाती है तथा बादलों को निर्माण करती है। जब ये जल की बुँदे बड़ी और भारी हो जाती हैं तो वर्षा, हिमवृष्टि ओले के रूप में निचे गिरती है।
shaalaa.com
वायु की गति: पवनें
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?