Advertisements
Advertisements
प्रश्न
वायु प्रवाह (पवन) के क्या कारण हैं?
टीपा लिहा
उत्तर
स्थल तथा जल के ऊपर असमान रूप में वायु के गर्म होने के कारण ही पवनें उत्पन्न होती हैं। जलवाष्प जीवित प्राणियों के क्रियाकलापों और जल के गर्म होने के कारण बनती है। वायुमंडल में जलवाष्प का बनना तथा वायु के गर्म होने के कारण पवन उत्पन्न होती है। जमीन के ऊपर की हवा जल्दी गर्म होकर ऊपर उठने लगती है और समुद्र के ऊपर की हवा इस ओर आती है क्योंकि जमीन के ऊपर निम्न दाब का क्षेतर बनता है। इसके अलावा पृथ्वी की घूर्णन गति तथा पवन के मार्ग में आने वाली पर्वत श्रंखलाएँ भी हवा के बनने और इसकी दिशा को प्रभावित करती हैं।
shaalaa.com
वायु की गति: पवनें
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?