Advertisements
Advertisements
प्रश्न
बहुविकल्पी प्रश्न
तोत्तो-चान किस काम को आसान समझ रही थी?
पर्याय
यासुकी-चान के साथ खेलना
सीढ़ी लाना
यासुकी-चान के साथ रहना
यासुकी-चान को पेड़ पर चढ़ाना
उत्तर
यासुकी-चान को पेड़ पर चढ़ाना
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
लेखक को नदियाँ कहाँ अठखेलियाँ करती हुई दिखाई पड़ती हैं?
मिठाईवाले की आवाज़ सुन रोहिणी झट से नीचे क्यों उतर आई ?
डॉक्टर ने दिव्या की जाँच करके क्या कहा?
धनराज का बचपन कैसा था?
इस पुस्तक में भरतवंश की वंशावली दी गई है। तुम भी अपने परिवार की ऐसी ही एक वंशावली तैयार करो। इस कार्य के लिए तुम अपने बड़े लोगों से मदद ले सकते हो।
समुद्र से सीपी, कौड़ी, शंख, पत्थर आदि प्राप्त होते हैं। पता करो उससे और क्या-क्या चीज़ें प्राप्त होती हैं जो मनुष्य के लिए उपयोगी हैं? इसकी एक सूची बनाओ।
विश्वेश्वरैया के मन में कौन-कौन से सवाल उठते थे?
तुम्हारे प्रदेश में कौन-कौन से त्योहार मनाए जाते हैं? तुम्हें कौन सा त्योहार सबसे अच्छा लगता है?
नीचे दी गई पंक्तियों पर ध्यान दीजिए-
ज़रा-सी कठिनाई पड़ते अनमना-सा हो जाता है सन-से सफ़ेद |
- समानता का बोध कराने के लिए सा, सी, से का प्रयोग किया जाता है। ऐसे पाँच और शब्द लिखिए और उनका वाक्य में प्रयोग कीजिए।
पेड़ ने खंभे को कैसे बचाया?
हाट-मेले, शादी आदि आयोजनों में कौन-कौन सी चीज़ें आपको सबसे ज़्यादा आकर्षित करती हैं? उनको सजाने-बनाने में किसका हाथ होगा? उन चेहरों के बारे में लिखिए।
बहुविकल्पी प्रश्न
यासुकी-चान का घर इनमें से कहाँ था?
तोत्तो-चान ने अपने पेड़ पर चढ़ने का न्योता किसे दिया था?
विकलांगों के प्रति हमारी सोच कैसी होनी चाहिए? स्पष्ट कीजिए।
उन विज्ञापनों को इकट्ठा कीजिए जो हाल ही के ठंडे पेय पदार्थों से जुड़े हैं। उनमें स्वास्थ्य और सफ़ाई पर दिए गए ब्योरों को छाँटकर देखें कि हकीकत क्या है।
स्थानीय व्यंजनों के प्रसार को प्रश्रय कैसे मिली?
आप खानपान में आए बदलावों को किस रूप में लेते हैं?
बहुविकल्पी प्रश्न
धनराज कितने कक्षा तक पढ़ाई की?
निबंध में आपने ये पंक्तियाँ पढ़ी हैं-मैं अपने शाल में लपेटकर उसे संगम ले गई। जब गंगा के बीच धार में उसे प्रवाहित किया गया तब उसके पंखों की चंद्रिकाओं से बिंबित प्रतिबिंबित होकर गंगा को चौड़ा पाट एक विशाल मयूर के समान तरंगित हो उठा।’ -इन पंक्तियों में एक भावचित्र है। इसके आधार पर कल्पना कीजिए और लिखिए मोर पंख की चंद्रिका और गंगा की लहरों में क्या-क्या समानताएँ लेखिका ने देखी होगी जिसके कारण गंगा का चौड़ा पाट एक विशाल मयूर पंख के समान तरंगित हो उठा।
1857 के स्वतंत्रता संग्राम का संक्षिप्त वर्णन कीजिए।