Advertisements
Advertisements
प्रश्न
बिल्लू ने अपने चूजों को एक डिब्बे में रखा है। उन्होंने 28 पैर गिने हैं। डिब्बे में कितने चूजे हैं?
उत्तर
हम जानते हैं कि चूजे के 2 पैर होते हैं।
बिल्लू द्वारा गिने गए चूजों के पैरों की कुल संख्या = 28
डिब्बे में रखे चूजों की संख्या = 28 ÷ 2 = 14
इस प्रकार, डिब्बे में 14 चूजे थीं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
4 और 3 के पहाड़े से 7 का पहाड़ा बनाने में बंटी की मदद करो।
4 का पहाड़ा
3 का पहाड़ा
7 का पहाड़ा
वह ______ कूदें लगा चुका है अगर वह 36 पर है।
गंगू के पास एक बड़ा डिब्बा भी है जिसमे वह 12 लड्डू पैक करता है। 60 लड्डू पैक करने के लिए उसे ऐसे कितने डिब्बों की जरुरत पड़ेगी?
नीलू अपनी कक्षा में कहानियों की 15 किताबें लेकर आई। आज कक्षा में 45 छात्र है। एक किताब कितने छात्र मिलकर पढ़ेंगे?
अब अपने तरीके से 70 रुपये बराबर - बराबर पाँच लोगों में बाँटों। यदि तुम चाहो तो पहले दो - दो रुपये बाँटकर देख सकते हो। या तुम ग्यारह - ग्यारह रुपये बाँटकर भी शुरू कर सकते हो।
`4")"overline( 72 " ")`
`9")"overline( 108 " ")`
मीरा ने बाज़ार में बेचने के लिए 204 मोमबत्तियाँ बनाईं। वह उन्हें 6 के पैकेट में पैक कर रही है। वह कितने पैकेट बनाएगी?
यदि वह उन्हें 12 के पैकेट में पैक करे तो वह कितने पैकेट बनाएगी?
अब तुम भी अगली तस्वीरें देखो और सृष्टि की तरह सवाल बनाओ।
यहाँ ३५ विद्यार्थी ७ पंक्तियों में बैठे है। हर पंक्ति में विद्यार्थियों की संख्या बराबर है।