Advertisements
Advertisements
प्रश्न
वह ______ कूदें लगा चुका है अगर वह 36 पर है।
उत्तर
वह 36 ÷ 3 = 12 कूदें लगा चुका है अगर वह 36 पर है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
तुम भी अपना बगीचा बना सकते हो। एक बगीचे का चित्र बनाओ जिसमे 48 पौधों के लिए क्यारियाँ बनई हो। हर कतार में बराबर पौधें हो।
एक अलमारी बनाओ। उसमे जग भी बनाओ। बताओ कि तुमने हर खाने में कितने जग रखे है। इसमें कितने खाने हैं?
लीला 21 दिनों से स्कूल नहीं गई है। वह कितने हफ़्तों से स्कूल नहीं गई है?
48 ÷ 4 =
110 ÷ 10 =
फिर उसने तीसरी माला के लिए सीपियाँ निकल ली।
अब उसके पास ______ सीपियाँ बचीं।
तुम्हें 72 टमाटर बराबर - बराबर तीन टोकरियों में रखने हैं। हर टोकरी में कितने टमाटर होंगे?
`4")"overline( 72 " ")`
मीरा ने बाज़ार में बेचने के लिए 204 मोमबत्तियाँ बनाईं। वह उन्हें 6 के पैकेट में पैक कर रही है। वह कितने पैकेट बनाएगी?
यदि वह उन्हें 12 के पैकेट में पैक करे तो वह कितने पैकेट बनाएगी?
खेल दिवस पर, 161 बच्चे स्कूल के मैदान में खड़े है। वे बराबर संख्या की 7 कतारों में खड़े है। हर कतार में कितने बच्चे है?