Advertisements
Advertisements
प्रश्न
बोर के परमाणु मॉडल की व्याख्या कीजिए।
लघु उत्तर
उत्तर
डेनिश भौतिक विज्ञानी नील्स बोहर ने रदरफोर्ड के मॉडल को संशोधित करने के लिए निम्नलिखित सिद्धांत प्रस्तावित किए।
- परमाणु में केन्द्रीय नाभिक होता है जो इलेक्ट्रॉनों से घिरा होता है।
- एक परमाणु के केन्द्र में एक छोटा, भारी, धनावेशित नाभिक होता है तथा इलेक्ट्रॉन उसके चारों ओर वृत्ताकार पथों में घूमते हैं, जिन्हें कक्षाएँ या कोश कहते हैं।
- प्रत्येक कक्षा की ऊर्जा निश्चित होती है, इसलिए इन कक्षाओं को ऊर्जा स्तर या ऊर्जा कोश कहा जाता है।
- इन ऊर्जा कोशों की ऊर्जा का क्रम होगा
K < L < M < N < O < .........
या, 1 < 2 < 3 < 4 < 5 < ......... - जब तक इलेक्ट्रॉन किसी विशेष कक्षा में रहता है, तब तक वह ऊर्जा न तो खोता है और न ही प्राप्त करता है।
- जब इलेक्ट्रॉन किसी कक्षा में घूम रहा होता है तो ऊर्जा न तो अवशोषित होती है और न ही उत्सर्जित होती है। लेकिन जब वह निचली कक्षा से ऊंची कक्षा में कूदता है तो ऊर्जा अवशोषित होती है। जबकि जब वह ऊंची कक्षा से निचली कक्षा में कूदता है तो ऊर्जा उत्सर्जित होती है।
shaalaa.com
बोर का परमाण्विक मॉडल
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?