Advertisements
Advertisements
प्रश्न
दिनेश ने तिमंज़िली इमारत की ओर देखा।
जिस इमारत में तीन मंज़िलें हों, उसे तिमंज़िली इमारते कहते हैं।
बताओ, इसे क्या कहेंगे?
जिस जगह तीन रंग हों - ______
उत्तर
जिस जगह तीन रंग हों - तिरंगा झंडा
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
दिनेश की माँ मशीन चलाते-चलाते बोलीं, “बेटा, कहाँ जा रहे हो?”
दिनेश की माँ कौन-सी मशीन चला रही होंगी?
दिनेश की माँ मशीन चलाते-चलाते बोलीं, “बेटा, कहाँ जा रहे हो?”
तुमने इस मशीन को कहाँ-कहाँ देखा है?
दिनेश ने सारी सीताफल की बेल छान मारी।
दिनेश को कैसे पता चला होगा कि क्यारी में वही चीज़ गिरी है?
दिनेश अच्छी तरह जानता था कि गेंद दीपक की नहीं है।
दिनेश को यह बात कैसे पता चली कि गेंद दीपक की हो ही नहीं सकती?
दीपक ने गेंद को अपना बताने के लिए उसके बारे में कौन-कौन सी बातें बनाईं?
अगर दीपक और दिनेश गेंद के बारे में फ़ैसला करवाने तुम्हारे पास आते, तो तुम गेंद किसे देतीं? यह भी बताओ कि तुम यह फ़ैसला किन बातों को ध्यान में रखकर करतीं?
सामने की क्यारी में भिंडियों के ऊँचे-ऊँचे पौधे थे।
एक ओर सीताफल की घनी बेल फैली हुई थी।
सीताफल की बेल होती है और भिंडी का पौधा। बताओ और कौन-कौन सी सब्ज़ियाँ बेल और पौधे पर लगती है?
बेल | पौधा |
______ | ______ |
______ | ______ |
______ | ______ |
______ | ______ |
दिनेश ने तिमंज़िली इमारत की ओर देखा।
जिस इमारत में तीन मंज़िलें हों, उसे तिमंज़िली इमारते कहते हैं।
बताओ, इसे क्या कहेंगे?
जिस मकान में दो मंज़िलें हों - ______
दिनेश ने तिमंज़िली इमारत की ओर देखा।
जिस इमारत में तीन मंज़िलें हों, उसे तिमंज़िली इमारते कहते हैं।
बताओ, इसे क्या कहेंगे?
जिस जगह पर चार राहें मिलती हों - ______
दिनेश ने तिमंज़िली इमारत की ओर देखा।
जिस इमारत में तीन मंज़िलें हों, उसे तिमंज़िली इमारते कहते हैं।
बताओ, इसे क्या कहेंगे?
जिस स्कूटर में तीन पहिए हों - ______