Advertisements
Advertisements
प्रश्न
दिनेश की माँ मशीन चलाते-चलाते बोलीं, “बेटा, कहाँ जा रहे हो?”
दिनेश की माँ कौन-सी मशीन चला रही होंगी?
उत्तर
दिनेश की माँ सिलाई वाली मशीन चला रही होंगी।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
दिनेश ने सारी सीताफल की बेल छान मारी।
दिनेश क्या खोज रहा था?
दिनेश अच्छी तरह जानता था कि गेंद दीपक की नहीं है।
दीपक बार-बार गेंद को अपनी क्यों बता रहा होगा?
दीपक ने गेंद को अपना बताने के लिए उसके बारे में कौन-कौन सी बातें बनाईं?
अगर दीपक और दिनेश गेंद के बारे में फ़ैसला करवाने तुम्हारे पास आते, तो तुम गेंद किसे देतीं? यह भी बताओ कि तुम यह फ़ैसला किन बातों को ध्यान में रखकर करतीं?
गेंद स्कूटर के साथ कहीं चली गई।
उसके बाद गेंद के साथ क्या-क्या हुआ होगा? सोचकर बताओ।
दिनेश चिक सरकाकर बरामदे की ओर भागा।
चिक पर्दे का काम करती है पर चिक और पर्दे में फ़र्क होता है।
इन दोनों में क्या अंतर है? समूह में चर्चा करो।
इसी तरह पता लगाओ कि इन शब्दों में क्या अंतर है?
- टहनी-तना
- पेड़-पौधा
- घूस-चूहा
- मुँडेर-चारदीवारी,
चिक सरकंडे से भी बनती है और तीलियों से भी।
सरकंडे से और क्या-क्या बनता है? अपने आसपास पता करो और लिखो।
मान लो तुम्हें अपने स्कूल में एक क्लब बनाना है जो स्कूल में खेल-कूद के कार्यक्रमों की तैयारी करेगा।
- इस क्लब में शामिल होने और इसको चलाने आदि के बारे में नियम सोचकर लिखो।
- इस क्लब को अच्छी तरह चलाने के लिए नियमों की ज़रूरत है या नहीं? अपने जवाब का कारण भी बताओ।
दिनेश ने तिमंज़िली इमारत की ओर देखा।
जिस इमारत में तीन मंज़िलें हों, उसे तिमंज़िली इमारते कहते हैं।
बताओ, इसे क्या कहेंगे?
जिस जगह तीन रंग हों - ______
दिनेश ने तिमंज़िली इमारत की ओर देखा।
जिस इमारत में तीन मंज़िलें हों, उसे तिमंज़िली इमारते कहते हैं।
बताओ, इसे क्या कहेंगे?
जिस जगह पर चार राहें मिलती हों - ______