Advertisements
Advertisements
प्रश्न
दो अंकों की किसी संख्या और उसके अंकों को पलटने पर प्राप्त संख्या का योग सदैव ______ से विभाज्य होता है।
रिकाम्या जागा भरा
उत्तर
दो अंकों की किसी संख्या और उसके अंकों को पलटने पर प्राप्त संख्या का योग सदैव 11 से विभाज्य होता है।
स्पष्टीकरण -
मान लीजिए ab कोई दो अंकों की संख्या है, तो इसके अंकों को उलटने पर प्राप्त संख्या ba है।
अब, ab + ba = (10a + b) + (10b + a)
= 11a + 11b
= 11(a + b)
अतः, ab + ba सदैव 11 और (a + b) से विभाज्य है।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?