Advertisements
Advertisements
प्रश्न
दो न्यूरॉनों के बीच के संगम स्थल को क्या कहते हैं?
पर्याय
कोशिका जंक्शन
तंत्रिकापेशीय जंक्शन
तंत्रिक जोड़
सिनेप्स
उत्तर
सिनेप्स
स्पष्टीकरण -
सिनेप्स एक न्यूरॉन के अक्षतंतु और अगले न्यूरॉन के डेन्ड्राइट के बीच एक छोटा सा अंतर है। एक न्यूरॉन से संकेत इस सिनैप्स के माध्यम से अगले न्यूरॉन तक रसायनों (न्यूरोट्रांसमीटर) के माध्यम से प्रेषित होते हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-
एक तंत्रिका कोशिका (न्यूरॉन) के कार्यों का वर्णन कीजिए।
जंतुओं में नियंत्रण एवं समन्वय के लिए तंत्रिका तथा हॉर्मोन क्रियाविधि की तुलना तथा व्यतिरेक (contrast) कीजिए।
ग्राही अंगों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही है?
न्यूटरॉन में विद्युत आवेग कहाँ से आरंभ होकर कहाँ तक जाते हैं?
आयोडीन किस हॉर्मोन के संश्लेषण के लिए आवश्यक है?
सूर्य के मार्ग के अनुसार सूरज की गति किसके कारण होती है?
तंत्रिका आवेग के संप्रेषण के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही है?
यौवनरंभ से संबंधित शरीर के लक्षणों में महत्वपूर्ण परिवर्तन प्रमुखतः किसके स्रवण के कारण होते हैं?
तंत्रिका तंत्र और हॉर्मोन - तंत्र मिलकर मानवों में नियंत्रण एवं समन्वयन का कार्य संपन्न करते हैंइस कथन को तर्कसंगत सिद्ध कीजिए।