Advertisements
Advertisements
प्रश्न
तंत्रिका आवेग के संप्रेषण के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही है?
पर्याय
तंत्रिका आवेग डेंड्राइट छोर से ऐक्सॉन छोर की तरफ़ जाता है।
डेंड्राइट छोर पर विद्युत आवेगों के कारण कुछ रसायनों का उत्सर्जन होता है जो कि दूसरे न्यूरॉन के डेंड्राइट में उसी प्रकार का विद्युत आवेग उत्पन्न कर देते हैं।
एक न्यूरॉन के ऐक्सॉन छोर से निकलने वाले रसायन सिनैप्स को लाँघ जाते हैं और दूसरे न्यूरॉन के डेंड्राइट में उसी प्रकार का विद्युत आवेग उत्पन्न कर देते हैं
एक न्यूरॉन विद्युत आवेगों को न केवल दूसरे न्यूरॉन तक ही संप्रेषित करता है बल्कि पेशी और ग्रंथि-कोशिकाओं तक भी संप्रेषित करता है
उत्तर
डेंड्राइट छोर पर विद्युत आवेगों के कारण कुछ रसायनों का उत्सर्जन होता है जो कि दूसरे न्यूरॉन के डेंड्राइट में उसी प्रकार का विद्युत आवेग उत्पन्न कर देते हैं।
स्पष्टीकरण -
एक्सोनल अंत में "न्यूरोट्रांसमीटर" नामक रसायनों से भरा एक पुटिका होता है जो अंतराल या अन्तर्ग्रथन को पार करता है और एक अन्य न्यूरॉन के डेन्ड्राइट पर एक विद्युत आवेग उत्पन्न करता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-
अनैच्छिक क्रियाएँ तथा प्रतिवर्ती क्रियाएँ एक-दूसरे से किस प्रकार भिन्न हैं?
न्यूरॉन में विद्युत संकेत रासायनिक संकेत में कहाँ बदलता है?
शरीर की भंगिका और संतुलन का नियंत्रण होता है -
प्ररोह का प्रकाश की तरफ वृद्धि करना कहलाता है -
यौवनरंभ से संबंधित शरीर के लक्षणों में महत्वपूर्ण परिवर्तन प्रमुखतः किसके स्रवण के कारण होते हैं?
यदि हमारे आहार में आयोडीन की मात्रा कम हो तो क्या होगा?
निम्नलिखित का उत्तर दीजिए -
कौन-सी ग्रंथि पाचक एंजाइमों के साथ-साथ हॉर्मोनों का भी स्राव करती है?
तंत्रिका तंत्र और हॉर्मोन - तंत्र मिलकर मानवों में नियंत्रण एवं समन्वयन का कार्य संपन्न करते हैंइस कथन को तर्कसंगत सिद्ध कीजिए।
जंतुओं में रासायनिक समन्वयन किस प्रकार होता है ?