Advertisements
Advertisements
प्रश्न
गद्य खंड पर आधारित निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 40 शब्दों में लिखिए:
महादेवी वर्मा अपने और भक्तिन के संबंधों को मालिक और नौकरानी का संबंध क्यों नहीं मानती? 'भक्तिन' पाठ के संदर्भ में लिखिए।
लघु उत्तर
उत्तर
महादेवी वर्मा अपने और भक्तिन के संबंधों को मालिक और नौकरानी का संबंध नहीं मानती क्योंकि उनका आपसी जुड़ाव आत्मीयता और स्नेह से भरा हुआ था। भक्तिन महादेवी जी के प्रति पूरी निष्ठा और समर्पण से सेवा करती थी। वह कभी भी महादेवी जी को अकेला नहीं छोड़ती और उनकी हर छोटी-बड़ी जरूरत का ख्याल रखती थी। इन भावनाओं और आत्मीयता के कारण उनका रिश्ता केवल औपचारिक न रहकर एक गहरे मानवीय संबंध का रूप ले लेता है। महादेवी जी ने इस रिश्ते को परंपरागत मालिक-नौकरानी के दायरे से परे मानते हुए इसे स्नेह और सेवा का संबंध बताया है।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?