Advertisements
Advertisements
प्रश्न
गद्य खंड पर आधारित निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 40 शब्दों में लिखिए:
'शिरीष के फूल' निबंध में लेखक ने जीवन के किस शाश्वत सत्य का उल्लेख किया है?
लघु उत्तर
उत्तर
'शिरीष के फूल' निबंध में लेखक ने जीवन के शाश्वत सत्य के रूप में वृद्धावस्था और मृत्यु का उल्लेख किया है। ये दोनों जगत के अतिपरिचित व अतिप्रामाणिक सत्य हैं। सत्य जीवन का अपरिहार्य हिस्सा हैं, जिनसे कोई भी बच नहीं सकता। लेखक ने बताया है कि ये सत्य संसार के सबसे परिचित और प्रामाणिक तथ्य हैं, जो हर व्यक्ति के जीवन में आते हैं। शिरीष के फूल की कोमलता और उसकी सरलता के माध्यम से लेखक ने यह संदेश दिया है कि जीवन की नश्वरता को स्वीकार करना और इसे सहजता से अपनाना चाहिए। जीवन की इस अनिवार्यता को दर्शाते हुए लेखक ने गहरी संवेदनशीलता का परिचय दिया है।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?