Advertisements
Advertisements
प्रश्न
गद्य खंड पर आधारित निम्नलिखित प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न के उत्तर लगभग 40 शब्दों में लिखिए:
चिलकती धूप में भी सरस रहने वाला शिरीष क्या प्रेरणा देता है? अपने शब्दों में लिखिए।
लघु उत्तर
उत्तर
चिलकती धूप में भी सरस रहने वाला शिरीष हमें यह प्रेरणा देता है कि जीवन में कठिनाइयाँ और संघर्ष आने पर भी हमें प्रसन्नतापूर्वक जीवन जीना चाहिए। जिस प्रकार उसका फूल लू, गर्मी, आँधी और शुष्क मौसम में भी खिलकर सुंदरता बिखेरता है, उसी तरह हमें भी जीवन के संघर्षों का सामना करते हुए प्रसन्नता से जीना चाहिए। हमारी जिजीविषा इतनी प्रबल होनी चाहिए कि जब बाहरी पोषण और नमी न मिले, तब भी हम अपनी आत्मा से शक्ति और पोषण प्राप्त करें, ताकि कठिन समय में भी हम सुकोमल और सौंदर्यमयी जीवन जीने में सक्षम बन सकें।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?