Advertisements
Advertisements
Question
गद्य खंड पर आधारित निम्नलिखित प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न के उत्तर लगभग 40 शब्दों में लिखिए:
चिलकती धूप में भी सरस रहने वाला शिरीष क्या प्रेरणा देता है? अपने शब्दों में लिखिए।
Short Answer
Solution
चिलकती धूप में भी सरस रहने वाला शिरीष हमें यह प्रेरणा देता है कि जीवन में कठिनाइयाँ और संघर्ष आने पर भी हमें प्रसन्नतापूर्वक जीवन जीना चाहिए। जिस प्रकार उसका फूल लू, गर्मी, आँधी और शुष्क मौसम में भी खिलकर सुंदरता बिखेरता है, उसी तरह हमें भी जीवन के संघर्षों का सामना करते हुए प्रसन्नता से जीना चाहिए। हमारी जिजीविषा इतनी प्रबल होनी चाहिए कि जब बाहरी पोषण और नमी न मिले, तब भी हम अपनी आत्मा से शक्ति और पोषण प्राप्त करें, ताकि कठिन समय में भी हम सुकोमल और सौंदर्यमयी जीवन जीने में सक्षम बन सकें।
shaalaa.com
Is there an error in this question or solution?