Advertisements
Advertisements
प्रश्न
गणित विषय से शून्य गायब हो जाए तो ...
सविस्तर उत्तर
उत्तर
गणित से अगर शून्य (0) गायब हो जाए, तो पूरी गणना प्रणाली गड़बड़ा जाएगी। शून्य केवल एक अंक नहीं है, यह गणित की मूलभूत नींव है। बिना शून्य के दशमलव पद्धति (0-9 पर आधारित) ही नहीं बन सकती।
गिनती करना कठिन हो जाएगा, बड़ी संख्याएँ जैसे 100, 1000, 10,000 जैसी संख्याएँ अर्थहीन हो जाएँगी। गुणा और भाग के नियम बदल जाएँगे, शून्य का गुणनफल नहीं रहेगा, और बीजगणित व त्रिकोणमिति जैसे विषयों में भारी उलझन आ जाएगी।
कंप्यूटर विज्ञान, भौतिकी, खगोलशास्त्र, बैंकिंग, यहाँ तक कि मोबाइल नंबर और पासवर्ड तक पर इसका असर पड़ेगा।
इसलिए कहा जा सकता है कि —
"शून्य कुछ नहीं होते हुए भी, गणित की दुनिया में सब कुछ है!"
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?