Advertisements
Advertisements
प्रश्न
हमारे देश में नर्मदा नदी के आर-पार बने बाँधों, जैसे टेहरी और अल्मानी बाँधों की ऊँचाई बढ़ाने के प्रयत्न किए जा रहे हैं। नीचे दिए गए कथनों में से सही कथन चुनिए जिनसे इस बात का संकेत मिलता हो कि बाँधों की ऊँचाई बढ़ाने के क्या परिणाम होंगे
- क्षेत्र के स्थलीय पादपजात और प्राणिजात पूरी तरह नष्ट हो जाएँगे
- क्षेत्र में रह रहे लोग और पालतू जानवर अव्यवस्थित हो जाएँगे
- खेती के लिए उपयोगी जमीन स्थायी रूप से नष्ट हो जाएँगे
- इससे लोगों को स्थायी नौकरी मिल सकेगी
पर्याय
(i) और (ii)
(i), (ii) और (iii)
(ii) और (iv)
(i), (iii) और (iv)
उत्तर
- क्षेत्र के स्थलीय पादपजात और प्राणिजात पूरी तरह नष्ट हो जाएँगे
- क्षेत्र में रह रहे लोग और पालतू जानवर अव्यवस्थित हो जाएँगे
- खेती के लिए उपयोगी जमीन स्थायी रूप से नष्ट हो जाएँगे
स्पष्टीकरण -
समुद्र में वनस्पतियों और जीवों के जीवन, बांधों के आसपास के लोगों और उनकी आजीविका पर इसके गंभीर परिणामों के कारण बांधों की ऊंचाई बढ़ाने का कई पर्यावरणविदों द्वारा विरोध किया गया है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
संसाधनों के दोहन के लिए कम अवधि के उद्देश्य से परियोजना के क्या लाभ हो सकते हैं?
यह लाभ, लंबी अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई परियोजनाओं के लाभ से किस प्रकार भिन्न हैं?
क्या आपके विचार में संसाधनों का समान वितरण होना चाहिए? संसाधनों के समान वितरण के विरुद्ध कौन-कौन सी ताकतें कार्य कर सकती हैं?
अकेले व्यक्ति के रूप में आप निम्न के प्रबंधन में क्या योगदान दे सकते हैं?
जल संसाधन
अकेले व्यक्ति के रूप में आप निम्न के प्रबंधन में क्या योगदान दे सकते हैं?
कोयला एवं पेट्रोलियम
किसी नदी के तट पर से, जहाँ अनेक फैक्ट्रियों के बहिःस्राव आकर जल में प्रवाहित हो रहे थे, एकत्रित किए जल-नमूने को pH 3.5-4.5 की परास में अम्लीय पाया गया। निम्नलिखित फैक्ट्रियों में से कौन-सी फैक्ट्री के बहिःस्राव के कारण नदी के जल का pH कम हो गया?
गलत कथन चुनिए -
शब्दों के उस सही संयोजन को चुनिए जिसमें जीवाश्मी ईधन नहीं होता :
निम्नलिखित में से पारिहितैषी क्रियाकलाप चुनिए :
एक संसाधन के रूप में वन का क्या महत्व है?