Advertisements
Advertisements
प्रश्न
क्या आपके विचार में संसाधनों का समान वितरण होना चाहिए? संसाधनों के समान वितरण के विरुद्ध कौन-कौन सी ताकतें कार्य कर सकती हैं?
उत्तर
संसाधन असीमित नहीं है और बढती जनसंख्या ने संसाधनों की माँग को भी बढ़ा दिया है। यह जरुरी है कि संसाधनों को समान रूप से वितरित किया जाए सभी को संसाधन का हिस्सा मिल सके न कि सिर्फ अमीर व शक्तिशाली लोगों को संसाधनों का अनुचित उपयोग, भष्टाचार, आदि संसाधनों के समान वितरण के खिलाफ काम करने वाली ताकते है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
यह लाभ, लंबी अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई परियोजनाओं के लाभ से किस प्रकार भिन्न हैं?
इस अध्याय में उठाई गई समस्याओं के आधार पर आप अपनी जीवन-शैली में क्या परिवर्तन लाना चाहेंगे जिससे हमारे संसाधनों के संपोषण को प्रोत्साहन मिल सके?
किसी नदी के तट पर से, जहाँ अनेक फैक्ट्रियों के बहिःस्राव आकर जल में प्रवाहित हो रहे थे, एकत्रित किए जल-नमूने को pH 3.5-4.5 की परास में अम्लीय पाया गया। निम्नलिखित फैक्ट्रियों में से कौन-सी फैक्ट्री के बहिःस्राव के कारण नदी के जल का pH कम हो गया?
वे तीन ‘R' कौन से हैं जो हमें प्राकृतिक संसाधनों को लंबी अवधि तक संरक्षित बनाए रखने में सहायक होंगे?
यहाँ जैव-विविधता से संबंधित कुछ कथनों में से उन कथनों को चुनिए जो जैव-विविधता की संकल्पना का सही वर्णन करते हैं।
- जैव-विविधता का अर्थ है किसी क्षेत्र में पाए जाने वाली पादपजात और प्राणिजात की विभिन्न स्पीशीजें
- जैव विविधता का अर्थ है किसी क्षेत्र में पाए जाने वाला पादपजात
- जैव-विविधता वन में अपेक्षाकृत अधिक होती है
- जैव-विविधता का अर्थ है किसी क्षेत्र में पाई जाने वाली एक विशेष स्पीशीज की व्यष्टियों की कुल संख्या
हमारे देश में नर्मदा नदी के आर-पार बने बाँधों, जैसे टेहरी और अल्मानी बाँधों की ऊँचाई बढ़ाने के प्रयत्न किए जा रहे हैं। नीचे दिए गए कथनों में से सही कथन चुनिए जिनसे इस बात का संकेत मिलता हो कि बाँधों की ऊँचाई बढ़ाने के क्या परिणाम होंगे
- क्षेत्र के स्थलीय पादपजात और प्राणिजात पूरी तरह नष्ट हो जाएँगे
- क्षेत्र में रह रहे लोग और पालतू जानवर अव्यवस्थित हो जाएँगे
- खेती के लिए उपयोगी जमीन स्थायी रूप से नष्ट हो जाएँगे
- इससे लोगों को स्थायी नौकरी मिल सकेगी
गलत कथन चुनिए -
खादिन, बंधिस, अहारऔर कट्टा वे प्राचीन संरचनाएँ हैं जो निम्नलिखित में से किस के वे लिए प्रयोग की जाती थीं?
शब्दों के उस सही संयोजन को चुनिए जिसमें जीवाश्मी ईधन नहीं होता :
निम्नलिखित में से पारिहितैषी क्रियाकलाप चुनिए :