Advertisements
Advertisements
प्रश्न
इनके वजन का अंदाजा लगाओ और मिलान करो
उत्तर
- ब्रीफ़केस - 10 किग्रा
- आम - 1 किलो से कम
- गाय - 400 किग्रा
- हाथी - 1000 किलो से अधिक
- गेहूं - 80 किलो
- पिल्ला - 2kg
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
क्या मूँगफली सचमुच वज़न में गुड़ से अधिक है या सिर्फ ज्यादा दिख रही है?
कितने बड़े आम मिलकर कद्दू की बराबरी कर सकते हैं?
कितने कडू मिलकर सी-सॉ झूले पर तुम्हारी बराबरी कर सकते हैं?
अपनी कक्षा में पढ़ने वाले कुछ दोस्तों के नाम बताओ जिनका वजन तुम्हारे अंदाजे से -
लगभग तुम्हारे बराबर है
अपनी कक्षा में पढ़ने वाले कुछ दोस्तों के नाम बताओ जिनका वजन तुम्हारे अंदाजे से -
तुमसे ज्यादा है
तुम अपने बड़ों से पूछ सकते हो कि 2 साल या 4 साल के बच्चे का वजन कितना होता होगा।
तराजू का इस्तेमाल करके बताओ की इनमें से कौन ज्यादा भारी है
- एक बोतल या एक क्रिकेट की गेंद
- तुम्हारा जूता या तुम्हारा पेंसिल -बॉक्स
- तुम्हारी हिंदी की किताब या गणित की किताब
- तुम्हारा बस्ता या तुम्हारे दोस्त का बस्ता
1 किलो मिट्टि या रेत को तोलो। इसे दो थैलियों में बराबर -बराबर बाँटो। तराजू से तोल कर देखो की क्या दोनों बराबर हैं।
ये थैलियाँ बन गई आधे - आधे किलो के बाट। इसका इस्तेमाल करके अपने आस-पास की चीजों को तोलो।
क्या तुमने कभी ऐसे तराजू देखे है?
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
तुम्हें किस दुकान में नीचे दिखाए गए बाट मिलेंगे? दोस्तों से बातचीत करो।
![]() |
![]() |
![]() |