Advertisements
Advertisements
प्रश्न
अपनी कक्षा में पढ़ने वाले कुछ दोस्तों के नाम बताओ जिनका वजन तुम्हारे अंदाजे से -
तुमसे ज्यादा है
उत्तर
मुझसे ज्यादा: राहुल, राकेश, अहमद
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
क्या मूँगफली सचमुच वज़न में गुड़ से अधिक है या सिर्फ ज्यादा दिख रही है?
अब अंदाजा लगाओ कि इनमें से किसके लिए ज्यादा बड़ी थैली चाहिए -
- 1 किलो मक्के का पॉपकॉर्न या 1 किलो चीनी?
- 1 किलो मटर या 1 किलो आलू?
बाज़ार जाओ और देखो कि तुम्हारा अंदाज़ा कितना सही था।
कितने कडू मिलकर सी-सॉ झूले पर तुम्हारी बराबरी कर सकते हैं?
अपनी कक्षा में पढ़ने वाले कुछ दोस्तों के नाम बताओ जिनका वजन तुम्हारे अंदाजे से -
तुमसे कम है
अपने हाथ को सीधा रखते हुए एक हाथ से तुम कितनी किताबें उठा सकते हो?
तुम अपने बड़ों से पूछ सकते हो कि 2 साल या 4 साल के बच्चे का वजन कितना होता होगा।
इनके वजन का अंदाजा लगाओ और मिलान करो
अंदाजा लगाओ की निचे लिखी चीजों में किसका वजन 1 किलोग्राम से ज्यादा है? किसका वजन 1 किलोग्राम से कम है?
- तुम्हारे स्कूल का बस्ता
- एक ज्योमेट्री बॉक्स
- एक ईंट
- एक बड़ा कद्दू
- तुम्हारी चप्पल
तराजू का इस्तेमाल करके बताओ की इनमें से कौन ज्यादा भारी है
- एक बोतल या एक क्रिकेट की गेंद
- तुम्हारा जूता या तुम्हारा पेंसिल -बॉक्स
- तुम्हारी हिंदी की किताब या गणित की किताब
- तुम्हारा बस्ता या तुम्हारे दोस्त का बस्ता
नजदीक की कबाड़ी की दुकान, सब्जी की दुकान और किराने की दुकान पर जाओ। ध्यान से देखो कि वे किस प्रकार के बाट का इस्तेमाल करते हैं। पता लगाओ -
- कौन सबसे बड़े बात का इस्तेमाल करता है?
- कौन सबसे छोटे बात का इस्तेमाल करता है?
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |