Advertisements
Advertisements
प्रश्न
अपनी कक्षा में पढ़ने वाले कुछ दोस्तों के नाम बताओ जिनका वजन तुम्हारे अंदाजे से -
तुमसे कम है
उत्तर
मुझसे कम : रमेश, सुरेश, अखिलेश, शैलेंद्र।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
तुम्हारे हिसाब से कितने छोटे टमाटर मिलकर कद्दू को ऊपर उठा पाएँगे?
– दस
– बीस
– चालीस
कितने कडू मिलकर सी-सॉ झूले पर तुम्हारी बराबरी कर सकते हैं?
अपनी कक्षा में पढ़ने वाले कुछ दोस्तों के नाम बताओ जिनका वजन तुम्हारे अंदाजे से -
लगभग तुम्हारे बराबर है
तुम अपने बड़ों से पूछ सकते हो कि 2 साल या 4 साल के बच्चे का वजन कितना होता होगा।
उन चीजों की सूची बनाओ जो तुम्हारे घर खरीदी जाती हैं। पता करो हर एक चीज की कितनी मात्रा एक बार में खरीदी जाती है। ये चीजें चावल, तेल, मिर्च पाउडर, चीनी, दूध, प्याज, अदरक आदि हो सकती हैं।
इनके वजन का अंदाजा लगाओ और मिलान करो
तराजू का इस्तेमाल करके बताओ की इनमें से कौन ज्यादा भारी है
- एक बोतल या एक क्रिकेट की गेंद
- तुम्हारा जूता या तुम्हारा पेंसिल -बॉक्स
- तुम्हारी हिंदी की किताब या गणित की किताब
- तुम्हारा बस्ता या तुम्हारे दोस्त का बस्ता
1 किलो मिट्टि या रेत को तोलो। इसे दो थैलियों में बराबर -बराबर बाँटो। तराजू से तोल कर देखो की क्या दोनों बराबर हैं।
ये थैलियाँ बन गई आधे - आधे किलो के बाट। इसका इस्तेमाल करके अपने आस-पास की चीजों को तोलो।
सूचि बनाओ
- उन चीजों की, जिनका वजन 1/2 किलो से कम है।
- उन चीजों की, जिनका वजन 1/2 किलो से ज्यादा है।
तुम्हें किस दुकान में नीचे दिखाए गए बाट मिलेंगे? दोस्तों से बातचीत करो।
![]() |
![]() |
![]() |