Advertisements
Advertisements
प्रश्न
जल में पोषकों के स्तर में वृद्धि किस प्रकार जल जीवों की उत्तरजीविता को प्रभावित करती है?
थोडक्यात उत्तर
उत्तर
नदियों में प्रवाहित रसायन से जल में पोषकों का स्तर बढ़ता है। जल में पोषकों के स्तर बढने से शैवालों की जनसंख्या बढ़ जाती है, तथा जब इन शैवालों की जल में मृत्यु हो जाती है तो उसे पूरी तरह से विकृत होने के लिए अत्यधिक मात्रा में ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। परिणामस्वरूप जल में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है जिससे जल में उपस्थित प्राणीयों को श्वसन के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती। अतः जल में पोषकों के स्तर में वृद्धि से जलीय जीवन अत्यधिक प्रभावित होता है।
shaalaa.com
विशिष्ट-अध्ययन : गंगा प्रदूषण और गंगा कार्य योजना
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?