Advertisements
Advertisements
Question
जल में पोषकों के स्तर में वृद्धि किस प्रकार जल जीवों की उत्तरजीविता को प्रभावित करती है?
Answer in Brief
Solution
नदियों में प्रवाहित रसायन से जल में पोषकों का स्तर बढ़ता है। जल में पोषकों के स्तर बढने से शैवालों की जनसंख्या बढ़ जाती है, तथा जब इन शैवालों की जल में मृत्यु हो जाती है तो उसे पूरी तरह से विकृत होने के लिए अत्यधिक मात्रा में ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। परिणामस्वरूप जल में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है जिससे जल में उपस्थित प्राणीयों को श्वसन के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती। अतः जल में पोषकों के स्तर में वृद्धि से जलीय जीवन अत्यधिक प्रभावित होता है।
shaalaa.com
विशिष्ट-अध्ययन : गंगा प्रदूषण और गंगा कार्य योजना
Is there an error in this question or solution?