मराठी
महाराष्ट्र राज्य शिक्षण मंडळएस.एस.सी (मराठी माध्यम) इयत्ता ९ वी

कार्यालयीन पत्राचार के विविध क्षेत्र: विद्युत विभाग - Hindi - Composite [हिंदी - संयुक्त]

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

कार्यालयीन पत्राचार के विविध क्षेत्र:

विद्युत विभाग

थोडक्यात उत्तर

उत्तर

दिनांक: १६ जनवरी २०२३

सेवा में,
आदरणीय मुख्य अभियंता,
बिजली विभाग,
गणेशनगर,
नवी मुंबई

विषय - बिजली की कटौती के सम्बन्ध में शिकायती प्रार्थना पत्र। 

सविनय निवेदन है कि मैं राजीव कुमार नवी मुंबई के गणेशनगर क्षेत्र में आपके बिजली विभाग का ग्राहक हूँ। मुझे आपके विभाग की द्वारा से संबंधित एक समस्या की शिकायत करनी है जो हमारे इलाके में चल रही है। इस पत्र के माध्यम से आपको अपनी वार्ड/ग्रामसभा में हो रही बिजली की कटौती की समस्या के बारे में सूचित करना चाहता हूँ, यह समस्या हमारे क्षेत्र में बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है और हमें उम्मीद है कि आप इसे तुरंत ध्यान में लेंगे और संबंधित कारवाई करेंगे । नियमित बिजली सप्लाई में बहुत अधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। हम ने इस समस्या की बार-बार सूचना की है, लेकिन अबतक इस पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

बिजली की आपूर्ति के दौरान वोल्टेज ड्रॉप की समस्या हो रही है। यह अनियमित वोल्टेज हमारे इलाके में उपयोग किए जा रहे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को नुकसान पहुंचा रहा है । बिजली आने का कोई निश्चित समय नहीं है। सरकार द्वारा नियत किये गए समय पर भी बिजली नहीं दी जा रही है। अतः ऐसी स्थिति में महत्वपूर्ण विद्युत्‌ उपकरण ख़राब हो रहे हैं या जल जा रहे हैं। इस समस्या के कारण हमारे दैनिक और व्यापारिक गतिविधियों में बहुत हानि हो रही है और हम संघर्ष कर रहे हैं ताकि अपने रोजगार और अन्य सुविधाओं को संचालित रख सकें।

मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि आप इस मामले में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को अवगत कराएं और इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं ।

धन्यवाद,

राजीव कुमार,

ग्रामसभा-विकासनगर, पोस्ट - सदर

जनपद-गणेशनगर, नवी मुंबई

shaalaa.com
पत्रलेखन
  या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
पाठ 2.9: रचना विभाग एवं व्याकरण विभाग - पत्रलेखन [पृष्ठ ५१]

APPEARS IN

बालभारती Hindi (Composite) - Lokvani Class 9 Maharashtra State Board
पाठ 2.9 रचना विभाग एवं व्याकरण विभाग
पत्रलेखन | Q ३ | पृष्ठ ५१

संबंधित प्रश्‍न

अपने मित्र/सहेली को जिला विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्‍कार प्राप्त होने के उपलक्ष्य में बधाई देते हुए निम्न प्रारूप में पत्र लिखिए।

दिनांक : ______

संबाेधन :

अभिवादन :

       प्रारंभ : ______

       विषय विवेचन : ______

        समापन : ______

हस्‍ताक्षर : ______

नाम : ______

पता : ______

       ______

ई-मेल आईडी : ______


'प्रकाश/प्रगति सालुंखे, वर्तकनगर, जालना से अपने मित्र/सहेली गौरव/गौरवी चव्हाण, आह्लाद नगर, बीड को जन्मदिन की बधाई देने हेतु पत्र लिखता/लिखती है।


सुमित/सुमिता तुपे, 3, 'लताकुंज', महात्मा नगर, वर्धा से अपने मित्र/सहेली समिर/समिरा दुबे, 5, 'स्नेहप्रभा' समता नगर, अमरावती को मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में अभिनंदन करने हेतु पत्र लिखता/लिखती है।


निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्र-लेखन कीजिए:

अर्चित/अर्चिता भोसले, 54 शांतिनगर, नासिक से अपने परिसर के उद्यान की दुर्दशा की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए, आयुक्त, महानगर परिषद, नासिक को पत्र लिखता/लिखती है।


निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्र-लेखन तैयार कीजिए-


निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्रलेखन कीजिए।


आपका नाम सना/सोहम है और आपने बीते दो वर्षों में ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई की है। अपने मित्र को इस अनुभव की अच्छाइयों और सीमाओं से अवगत कराते हुए लगभग 120 शब्दों में एक पत्र लिखिए।


आप सुशील/सुशीला हैं और एक रिहायशी सोसायटी में रहते हैं। इसमें किसी घर में एक व्यक्ति ने दफ़्तर खोल लिया है। उससे होने वाली असुविधा के बारे में बताते हुए और रिहायशी सोसायटी के नियमों से उसे अवगत कराने का अनुरोध करते हुए सोसायटी के संचिव को लगभग 120 शब्दों में पत्र लिखिए।


निम्नलिखित जानकारी पर आधारित पत्र लेखन कीजिए-

अमेय/अमेया त्रिवेदी, 9, मयूर कॉलोनी, नाशिक से अपने मित्र/सहेली समीर/समीरा पाटील 3/37 आनंद नगर , संगमनेर को उसके जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल न होने का कारण बताते हुए पत्र लिखता/लिखती है।


निम्नलिखित जानकारी पर आधारित पत्र लेखन कीजिए-

रूपा/सिद्धार्थ कुमार, 10/A, मयूर विहार, मुंबई से अपने सहेली/मित्र रंजना/रूपेश कुमार, 20/B, पाटील नगर, नासिक को उसके जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल न होने का कारण बताते हुए पत्र लिखती/लिखता है।


आपका नाम दिव्य/दिव्या है। आपने इसी वर्ष बी. कॉम. की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। अपनी शैक्षणिक योग्यताओं और रुचि का वर्णन करते हुए रेलवे बोर्ड में कार्यालय सहायक के रिक्त पद के लिए एक संक्षिप्त स्ववृत्त लगभग 80 शब्दों में तैयार कीजिए। 


आपका नाम दिशा/दक्ष है। आपकी आयु मतदान करने योग्य हो गई है। आपने मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए गरुण ऐप के द्वारा आवेदन कर दिया है। किन्तु काफी समय के बाद भी आपका मतदाता पहचान पत्र आपको नहीं मिला। मतदाता पहचान पत्र के वितरण में देरी की शिकायत करते हुए अपने क्षेत्र के बी. एल. ओ. (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) को पत्र लिखिए।


आपका नाम दिशा/दक्ष है। आप अपने आसपास अनेक अशिक्षित प्रौढ़ो को देखते हैं और उन्हें साक्षर बनाने हेतु कुछ प्रयास करते हैं। इस विषय में जानकारी देते हुए अपने मित्र मानव को पत्र लिखिए।

आप विद्यालय के हिंदी संघ के सचिव रजत चट्टोपाध्याय और श्वेता चट्टोपाध्याय हैं। अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए जिसमें पुस्तकालय में हिंदी की अच्छी पुस्तकें व पत्रिकाएँ मँगवाने के लिए निवेदन किया गया हो।

(शब्द-सीमा - लगभग 100 शब्द)


किसी यात्रा पर जाने के लिए आरक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त करने हेतु राज्‍य के पर्यटन विभाग को पत्र लिखिए।


व्यावसायिक पत्राचार के विविध क्षेत्र:

शिकायती पत्र - दोषपूर्ण सामग्री/ चीजें/ पुस्तकें/ पत्रिका आदि प्राप्त होने के कारण पत्रलेखन ।


पूनम/पोषण ठाकरे, 117, इंद्रप्रस्थ निवास, अमरावती से नागपुर, गया नगर में रहने वाले अपने छोटे भाई अविनाश ठाकरे को राष्ट्रभाषा हिंदी परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु मार्गदर्शन पर पत्र लिखती/लिखता है।


निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्रलेखन कीजिए:

राजेश/रजनी शर्मा, मातोश्री छात्रालय, चिचेवड से अपने छोटे भाई सयुश शर्मा 'नंदनवन' कालोनी, नांदेड को योग का महत्त्व समझाने हेतु पत्र लिखता/लिखती है।


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×