Advertisements
Advertisements
प्रश्न
काव्य खंड पर आधारित निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 25 - 30 शब्दों में लिखिए:
तन और वस्त्रों की स्वच्छता तो साबुन-पानी से की जा सकती है, स्वभाव को किस प्रकार स्वच्छ किया जा सकता है? कबीर की साखी के संदर्भ में लिखिए।
लघु उत्तर
उत्तर
कबीर की साखी के अनुसार, तन और वस्त्रों की स्वच्छता साबुन-पानी से संभव है, लेकिन स्वभाव की स्वच्छता अच्छे विचारों, सत्संग, सत्य और आत्मचिंतन से होती है। मनुष्य के मन का मैल प्रेम, करुणा और सद्गुणों को अपनाने से दूर होता है। सच्ची स्वच्छता आचरण की पवित्रता में निहित है।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?