Advertisements
Advertisements
प्रश्न
कई खेलों में खिलाड़ी को छूना बहुत ज़रूरी होता है, जैसे- खो-खो के खेल में। छूने से आउट होते हैं, और छूने से ही बारी भी आती है। ऐसे और खेलों के नाम बताओ, जिनमें खिलाड़ी को छूना बहुत ज़रूरी होता है।
उत्तर
खो-खो, कबड्डी, हाथ कुश्ती, लाल बत्ती हरी बत्ती, छिपा-छुपाई, लुका-छिपी आदि कुछ ऐसे खेल हैं जिनमें खिलाड़ियों को छूना ज़रूरी है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
तुम्हारे यहाँ कबड्डी की एक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं?
अपनी साँस रोक कर ‘कबड्डी-कबड्डी’ बोल कर देखो। कितनी बार बोल पाए?
क्या कबड्डी खेलते हुए भी इतनी बार ही बोल पाते हो? क्या कोई अंतर है?
श्यामला ने पूरी टीम को एक बार में ही आउट कर दिया। इसका चित्र कॉपी में बनाकर दिखाओ।
‘आउट’ होना क्या होता है? कबड्डी में कब-कब ‘आउट’ होते हैं?
क्या तुम कबड्डी खेलते हो?
क्या तुम किसी को जानते हो, जिसने किसी कोच से कोई खेल सीखा हो?
कोच कैसे सिखाते हैं? कोच किस प्रकार अभ्यास करवाते हैं? खिलाड़ियों को कितनी मेहनत करनी पड़ती है?
क्या तुमने कभी अपनी पसंद के खेल के लिए क्लब बनाने के बारे में सोचा है?
मान लो, 15 बच्चों को दो टीमों में बाँट कर खो-खो खेलना है। दोनों टीमों में सात-सात खिलाड़ी होंगे। एक खिलाड़ी बच जाएगा, नहीं तो टीमें बराबर नहीं हो पाएँगी। ऐसा होने पर तुम क्या करते हो? क्या तुम कभी बीच का बिच्छू बने हो? उसके बारे में बताओ।