Advertisements
Advertisements
प्रश्न
क्या तुम किसी को जानते हो, जिसने किसी कोच से कोई खेल सीखा हो?
उत्तर
हाँ, मेरे कई दोस्त कोच से फुटबॉल तथा क्रिकेट सीख रहे हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
श्यामला ने जब बीच की लाइन छुई, तो कितनी लड़कियाँ आउट हुई थीं?
क्या तुम्हारे पास खेलों के झगड़े निपटाने के तरीके हैं?
अपनी साँस रोक कर ‘कबड्डी-कबड्डी’ बोल कर देखो। कितनी बार बोल पाए?
‘आउट’ होना क्या होता है? कबड्डी में कब-कब ‘आउट’ होते हैं?
कई खेलों में खिलाड़ी को छूना बहुत ज़रूरी होता है, जैसे- खो-खो के खेल में। छूने से आउट होते हैं, और छूने से ही बारी भी आती है। ऐसे और खेलों के नाम बताओ, जिनमें खिलाड़ी को छूना बहुत ज़रूरी होता है।
क्या तुम्हारे स्कूल में लड़कियों की कबड्डी की टीम है?
अच्छा, एक बात बताओ। क्या तुम्हारी दादी और नानी कबड्डी खेलतीं थीं? आज घर जाकर पता करना।
क्या तुमने कभी अपनी पसंद के खेल के लिए क्लब बनाने के बारे में सोचा है?
हर खेल में कुछ नियम होते हैं। वह खेल उन नियमों के अनुसार ही खेला जाता है। अगर उन नियमों में कुछ बदलाव कर दिया जाए, तो देखें खेल में क्या बदलाव आता है। जैसे- क्रिकेट में विकेट पर से गुल्लियों के गिरने पर बल्लेबाज़ आउट हो जाता है। सोचो, अगर नियम हो कि एक ही बार में तीनों विकेट गिर जाएँ, तो पूरी टीम ही आउट हो जाएगी। क्या खेल में मज़ा आएगा?
हर खेल में कुछ नियम होते हैं। वह खेल उन नियमों के अनुसार ही खेला जाता है। अगर उन नियमों में कुछ बदलाव कर दिया जाए, तो देखें खेल में क्या बदलाव आता है। जैसे- क्रिकेट में विकेट पर से गुल्लियों के गिरने पर बल्लेबाज़ आउट हो जाता है। सोचो, अगर नियम हो कि एक ही बार में तीनों विकेट गिर जाएँ, तो पूरी टीम ही आउट हो जाएगी। इस नियम के अनुसार खेलकर देखो। कुछ अलग-अलग खेलों के नियम तुम भी बनाओ और खेल कर देखो।