Advertisements
Advertisements
प्रश्न
किसी अपठित कविता का पाठ करो और उसके आधार पर टिप्पणी लिखो।
लघु उत्तर
उत्तर
अपठित कविता "माँ की ममता"
माँ की ममता सागर जैसी,
जिसका नहीं कोई किनारा।
बेटे के दुख में आँसू गिरें,
उसका स्नेह है प्यारा।
अपने हिस्से दुख ले लेती,
हमें हँसता देख निखर जाती।
ऐसी ममता की छाया में,
दुनिया भी स्वर्ग बन जाती।
टिप्पणी: यह कविता माँ के प्यार और त्याग को दर्शाती है। माँ बिना किसी स्वार्थ के अपने बच्चों की भलाई चाहती है। उसका प्रेम कभी कम नहीं होता, बल्कि समय के साथ बढ़ता जाता है। हमें अपनी माँ की भावनाओं की कद्र करनी चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?