Advertisements
Advertisements
प्रश्न
किसी डोरी पर कोई अनुप्रस्थ गुणावृत्ति तरंग का वर्णन
`"y"(x, "t") = 3.0 "sin" (36 "t" + 0.018x + pi/4)`
द्वारा किया जाता है। यहाँ x तथा y सेंटीमीटर में तथा t सेकंड में है। x की धनात्मक दिशा बाएँ से दाएँ है।
- क्या यह प्रगामी तरंगे है अथवा अप्रगामी ? यदि यह प्रगामी तरंग है तो इसकी चाल तथा संचरण की दिशा क्या है?
- इसका आयाम तथा आवृत्ति क्या है?
- उद्गम के समय इसकी आरंभिक कला क्या है?
- इस तरंग में दो क्रमागंत शिखरों के बीच की न्यूनतम दूरी क्या है?
उत्तर
(a) दिए गए समीकरणों को पुनर्व्यवस्थित करके निम्नलिखित प्रकार से लिखा जा सकता है,
`"y"(x, "t") = 3.0 "sin" [0.018 (36/0.018 * "t" + x) + x/4]` ...(1)
यह समीकरण `"y" (x, "t") = alpha "sin" [(2pi)/lambda(upsilon "t" + x) + phi_0 ]` रूप की है। ...(2)
अतः यह प्रगामी तरंग को प्रदर्शित करती है। समिकरण (1) व (2) की तुलना से चाल
υ = (36/0.018) cm/s
= 2000 cm/s
= 20 m/s
(b) पुनः समीकरण (1) तथा समीकरण (2) तुलना से,
आयाम α = 3.0 cm, `(2pi)/lambda` = 0.018
अतः तरंगदैर्घ्य `lambda = ((2pi)/0.018) "cm"`
`= ((2 xx 3.14)/0.018) "cm"`
= 349 cm
= 3.49 m
∴ आवृत्ति `nu = upsilon/lambda`
`= (20 "m"//"s")/(3.49 "m")`
= 5.73 s-1
(c) पुनः समीकरण (1) तथा (2) की तुलना से आरंभिक कला
Φ0 = π/4 rad
(d) तरंग के दो क्रमागत शिखरों के बीच की दूरी = λ = 3.49 m = 3.5 m
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
कोई चमगादड़ वायु में 1000 k Hz आवृत्ति की पराश्रव्य ध्वनि उत्सर्जित करता है। यदि यह ध्वनि जल के पृष्ठ से टकराती है तो परावर्तित ध्वनि की तरंगदैर्घ्य ज्ञात कीजिए। वायु तथा जल में ध्वनि की चाल क्रमशः 340 ms-1 तथा 1486 ms-1है।
कोई चमगादड़ वायु में 1000 k Hz आवृत्ति की पराश्रव्य ध्वनि उत्सर्जित करता है। यदि यह ध्वनि जल के पृष्ठ से टकराती है तो पारगमित ध्वनि की तरंगदैर्घ्य ज्ञात कीजिए। वायु तथा जल में ध्वनि की चाल क्रमशः 340 ms-1 तथा 1486 ms-1है।
प्रश्न 15.8 में वर्णित तरंग के लिए x = 0 cm, 2 cm तथा 4 cm के लिए विस्थापन (y) और समय (t) के बीच ग्राफ आलेखित कीजिए। इन ग्राफों की आकृति क्या है? आयाम, आवृत्ति अथवा कला में से किन पहलुओं में प्रगामी तरंग में दोलनी गति एक बिंदु से दूसरे बिंदु पर भिन्न है?
प्रगामी गुणावृत्ति तरंग
y (x, t) = 2.0 cos 2π (10 t – 0.0080 x + 0.35)
जिसमें x तथा y को m में तथा t को s में लिया गया है, के लिए उन दो दोलनी बिंदुओं के बीच कलांतर कितना है जिनके बीच की दूरी है-
4 m
प्रगामी गुणावृत्ति तरंग
y (x, t) = 2.0 cos 2π (10 t – 0.0080 x + 0.35)
जिसमें x तथा y को m में तथा t को s में लिया गया है, के लिए उन दो दोलनी बिंदुओं के बीच कलांतर कितना है जिनके बीच की दूरी है-
0.5 m
प्रगामी गुणावृत्ति तरंग
y (x, t) = 2.0 cos 2π (10 t – 0.0080 x + 0.35)
जिसमें x तथा y को m में तथा t को s में लिया गया है, के लिए उन दो दोलनी बिंदुओं के बीच कलांतर कितना है जिनके बीच की दूरी है-
`λ/2`
प्रगामी गुणावृत्ति तरंग
y (x, t) = 2.0 cos 2π (10 t – 0.0080 x + 0.35)
जिसमें x तथा y को m में तथा t को s में लिया गया है, के लिए उन दो दोलनी बिंदुओं के बीच कलांतर कितना है जिनके बीच की दूरी है-
`(3lambda)/4`