मराठी

किसी व्यापार संघ के पास 30,000 रुपयों का कोष है, जिसे दो भिन्न-भिन्न प्रकार के बांडों में निवेशित करना है। प्रथम बांड पर 5% वार्षिक तथा द्वितीय बांड पर 7% वार्षिक ब्याज प्राप्त होता है - Mathematics (गणित)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

किसी व्यापार संघ के पास 30,000 रुपयों का कोष है, जिसे दो भिन्न-भिन्न प्रकार के बांडों में निवेशित करना है। प्रथम बांड पर 5% वार्षिक तथा द्वितीय बांड पर 7% वार्षिक ब्याज प्राप्त होता है। आव्यूह गुणन के प्रयोग द्वारा यह निर्धारित कीजिए कि 30,000 रुपयों के कोष को दो प्रकार के बांडों में निवेश करने के लिए किस प्रकार बांटें जिससे व्यापार संघको प्राप्त कुल वार्षिक ब्याज Rs. 1800 हो।

बेरीज

उत्तर

माना 30,000 रुपये के दो भाग क्रमश:

x तथा (30000 – x) है।

माना इन्हें 1 × 2 की कोटि वाली आव्यूह A में प्रदर्शित किया मया है, तब

A = [x (30,000 – x)]

प्रथम बांड व द्वितीय बांड पर क्रमश:

5 % व 7 % वार्षिक है

माना इन्हें 2 × 1 की कोटि की आव्यूह R से प्रदर्शित किया गया है

`therefore "R" = [(5 / 100),(7 / 100)] = [(0.05),(0.07)]`

`therefore "AR" = 1800`

`therefore ["x"  30,000 - "x"] [(0.05),(0.07)] = [1,800]`

`=> [x xx 5/100 + (30000 - x) xx 7/100] = [1800]`

`=> (5x)/100 + (7(30000 - x))/100` = 1800

⇒  5x + 210000 − 7x

= 180000

⇒ - 2x = - 30000

⇒ `x = 30000/2`

∴  x = 15000

अतः प्रथम बांड में जमा धनराशि = 15,000

तथा दूसरे बांड में जमा धनराशि = 30,000 – 15,000 = 15,000 रु

shaalaa.com
आव्यूहों पर संक्रियाएँ - आव्यूहों का गुणन
  या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
पाठ 3: आव्यूह - प्रश्नावली 3.2 [पृष्ठ ९०]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Mathematics - Part 1 and 2 [Hindi] Class 12
पाठ 3 आव्यूह
प्रश्नावली 3.2 | Q 19. (a) | पृष्ठ ९०

संबंधित प्रश्‍न

निर्देशित गुणनफल परिकलित कीजिए:

`[(a,b),(-b,a)][(a,-b),(b,a)]`


निर्देशित गुणनफल परिकलित कीजिए:

`[(1),(2),(3)] [2,3,4]`


निर्देशित गुणनफल परिकलित कीजिए:

`[(1, -2),(2,3)][(1,2,3),(2,3,1)]`


निर्देशित गुणनफल परिकलित कीजिए:

`[(2,3,4),(3,4,5),(4,5,6)][(1,-3,5),(0,2,4), (3,0,5)]`


निर्देशित गुणनफल परिकलित कीजिए:

`[(2,1),(3,2),(-1,1)][(1,0,1),(-1,2,1)]`


निर्देशित गुणनफल परिकलित कीजिए:

`[(3,-1,3),(-1,0,2)][(2,-3),(1,0),(3,1)]`


यदि `"A" = [(1,2,-3),(5,0,2),(1,-1,1)], "B" = [(3,-1,2),(4,2,5),(2,0,3)] "and C" = [(4,1,2),(0,3,2),(1,-2,3)]` तो (A + B) तथा (B – C) परिकलित कीजिए। साथ ही सत्यापित कीजिए कि A + (B – C) = (A + B) – C.


यदि `"A" = [(2/3, 1, 5/3), (1/3, 2/3, 4/3),(7/3, 2, 2/3)] "and B" = [(2/5, 3/5,1),(1/5, 2/5, 4/5), (7/5,6/5, 2/5)]` तो 3A - 5B परिकलित कीजिए।


सरल कीजिए, `cos theta[(cos theta, sintheta),(-sin theta, cos theta)] + sin theta [(sin theta, -cos theta), (cos theta, sin theta)]`


प्रदत्त समीकरण को x, y, z तथा t के लिए हल कीजिए यदि `2[("x", "z"),("y", "t")] + 3[(1,-1),(0,2)] = 3[(3,5),(4,6)]`


यदि `"x" [2/3] + "y" [(-1),(1)] = [10/5]` है तो x तथा y के मान ज्ञात कीजिए।


किसी व्यापार संघ के पास 30,000 रुपयों का कोष है, जिसे दो भिन्न-भिन्न प्रकार के बांडों में निवेशित करना है। प्रथम बांड पर 5% वार्षिक तथा द्वितीय बांड पर 7% वार्षिक ब्याज प्राप्त होता है। आव्यूह गुणन के प्रयोग द्वारा यह निर्धारित कीजिए कि 30,000 रुपयों के कोष को दो प्रकार के बांडों में निवेश करने के लिए किस प्रकार बाँटे जिससे व्यापार संघको प्राप्त कुल वार्षिक ब्याज Rs. 2000 हो।


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×