Advertisements
Advertisements
प्रश्न
कविता में बहुत-से नुकसान गिनाए गए हैं। तुम्हारे हिसाब से इनमें से कौन-सा नुकसान सबसे बड़ा है? क्यों।
उत्तर
किताबों का नुकसान सबसे बड़ा नुकसान है क्योंकि किताबों में बहुत-सी बहुमूल्य बातें होती हैं। एक किताब से कई लोग लाभ उठा सकते हैं। यदि संभालकर रखा जाय तो इन्हें पीढ़ी-दर-पीढ़ी पढ़ा जा सकता है और अच्छी बातों को जीवन में उतारा जा सकता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
कविता पढ़कर बताओ कि यह शरारती जीव घर में कहाँ-कहाँ गया?
किस तरह की चीज़ों का सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ?
इस कविता में किसकी शैतानियों की बात कही गई है? तुमने कैसे अनुमान लगाया?
शरारती जीव ने बहुत सारी चीज़ों को कुतरा, बिखराया और काटा। अब तुम बताओ कि किन-किन चीज़ों को-
कुतरा जा सकता है। | बिखराया जा सकता है। | काटा जा सकता है। |
____________ | ____________ | ____________ |
____________ | ____________ | ____________ |
____________ | ____________ | ____________ |
कबाड़ी क्या-क्या सामान खरीदते हैं?
तुम्हारे घर से सामान ले जाकर कबाड़ी उसका क्या करते हैं?
अगर कबाड़ी तुम्हारे घर का कबाड़ न खरीदे तो क्या होगा?
तुम्हारे घर में भी यदि यह शरारती जीव है या उसकी फ़ौज घुस गई है तो पता करो कि उससे कैसे निपटा जाता है।
इस शरारती जीव के अलावा और कौन-कौन से जीव तुम्हारे घर में घुस जाते हैं?
नीचे लिखी कविता की पंक्ति पढ़ो। जिन शब्द के नीचे रेखा खिंची है, उसका अर्थ आपस में चर्चा करके बताओ।
रोज़ टाँगता धो-धोकर मैं
कौन उठा ले जाता छन्ने