Advertisements
Advertisements
प्रश्न
नीचे लिखी कविता की पंक्ति पढ़ो। जिन शब्द के नीचे रेखा खिंची है, उसका अर्थ आपस में चर्चा करके बताओ।
रोज़ टाँगता धो-धोकर मैं
कौन उठा ले जाता छन्ने
उत्तर
छन्ने – छानने के लिए महीन कपड़ा।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
कविता पढ़कर बताओ कि यह शरारती जीव घर में कहाँ-कहाँ गया?
कविता में बहुत-से नुकसान गिनाए गए हैं। तुम्हारे हिसाब से इनमें से कौन-सा नुकसान सबसे बड़ा है? क्यों।
इस कविता में किसकी शैतानियों की बात कही गई है? तुमने कैसे अनुमान लगाया?
कबाड़ी क्या-क्या सामान खरीदते हैं?
तुम्हारे घर से सामान ले जाकर कबाड़ी उसका क्या करते हैं?
अगर कबाड़ी तुम्हारे घर का कबाड़ न खरीदे तो क्या होगा?
तुम्हारे घर में भी यदि यह शरारती जीव है या उसकी फ़ौज घुस गई है तो पता करो कि उससे कैसे निपटा जाता है।
इस शरारती जीव के अलावा और कौन-कौन से जीव तुम्हारे घर में घुस जाते हैं?
नीचे लिखी कविता की पंक्ति पढ़ो। जिन शब्द के नीचे रेखा खिंची है, उसका अर्थ आपस में चर्चा करके बताओ।
कभी खलीता पर बन आती
अनजाने पैसा गिर जाता
नीचे लिखी कविता की पंक्ति पढ़ो। जिन शब्द के नीचे रेखा खिंची है, उसका अर्थ आपस में चर्चा करके बताओ।
रोज़ रात-भर जगता रहता
खुर-खुर इधर-उधर है धाता