Advertisements
Advertisements
प्रश्न
क्या आप शराब - विरोधी आंदोलन को महिला - आंदोलन का दर्ज़ा देंगे? कारण बताएँ।
उत्तर
शराब - विरोधी आंदोलन को निश्चित ही महिला आंदोलन का दर्जा दिया जा सकता है क्योंकि यह आंदोलन वास्तव में महिलाओं की स्थिति में सुधार करवाने के लिए किया गया था। पुरुष जब शराब की आदत के कारण काम नहीं करते, नशे में धुत रहते हैं, परिवार की आय कम होने लगती है और घर में मारपीट भी होने लगती है इन सब बातों का सबसे बुरा प्रभाव महिलाओं की स्थिति पर पड़ता है। उन्हें अधिक काम करना पड़ता है, कम आमदनी में घर का खर्च चलाना पड़ता है, खुद भूखे रखकर बच्चों तथा पुरुषों को खाना देना होता है (भारतीय संस्कृति के अनुसार) और पुरुष के हाथों मार भी खानी पड़ती है, गाली तथा, अपशब्द भी सुनने पड़ते हैं, कभी - कभी पुरुष स्त्री को घर से बाहर निकलने की धमकी भी देता है। इन सब बातों को देखते हुए शराबबंदी की मांग करना महिला आंदोलन का एक महत्त्वपूर्ण पक्ष या मुद्दा है।