Advertisements
Advertisements
प्रश्न
क्या आस-पास के सभी लोग पानी पाइप से ही पानी लेते हैं?
उत्तर
हाँ, मेरी पूरी कॉलोनी में जल बोर्ड का पानी आता हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
क्या तुम पानी पर कोई कविता या गाना जानते हो? कक्षा में सुनाओ।
ऐसे चार काम लिखो जो तुम पानी के बिना कर सकते हो।
ऐसे चार काम लिखो जो - तुम पानी के बिना नहीं कर सकते।
इन कामों में सबसे ज़्यादा पानी जिसमें लगता है, उसे पहले लिखो। बाकी को ज़्यादा से कम के क्रम में लिखो।
कामः नहाने में, पीने में, घर धोने में, खेत में पानी देने में, आटा गूँधने में।
- ______
- ______
- ______
- ______
क्या पानी लाने घर से दूर जाना पड़ता है? पानी लेन में कितना समय लगता है?
तुम्हारे घर के लिए पानी भरने का काम कौन-कौन करते हैं?
क्या ऐसे भी कुछ लोग हैं, जिन्हें वहाँ से पानी भरने नहीं दिया जाता?
नीचे दिए गए चित्रों में से उन में रंग भरो, जिनमें तुम पानी भरकर रखते हो।
इनमें से जो अलग है उस पर O लगाओ और बताओ क्यों?
- नदी, पहाड़, तालाब, नल, सोता।
- नहाना, कपड़े धोना, तैरना, कंघी करना, आटा गुँधना।
- मछली, बत्तख, बंदर, मगरमच्छ, कछुआ।
- कार, नाव, बस, रेलगाड़ी, साइकिल।
चित्र में दिए सभी बर्तनों में यदि ऊपर तक पानी भरा हो तो
- किस बर्तन में सबसे कम पानी होगा?
- किस बर्तन में सबसे ज्यादा पानी होगा?
- यह तुम कैसे कह सकते हो?