Advertisements
Advertisements
प्रश्न
क्या पानी लाने घर से दूर जाना पड़ता है? पानी लेन में कितना समय लगता है?
उत्तर
मेरे घर में पानी पाइप से आता है इसलिये हमें पानी लाने दूर नहीं जाना पड़ता है। मैंने सुना है कि कुछ गाँवों में लोगों को पानी के लिए मिलों दूर जाना पड़ता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
क्या तुम पानी पर कोई कविता या गाना जानते हो? कक्षा में सुनाओ।
कविता में पानी से जुड़ी कौन-सी आवाज़ों की बात की गई है? कुछ आवाज़ें तुम भी बताओ।
ऐसे चार काम लिखो जो तुम पानी के बिना कर सकते हो।
ऐसे चार काम लिखो जो - तुम पानी के बिना नहीं कर सकते।
क्या तुम कुछ नदियों के नाम जानते हो? उनके नाम लिखो।
तुम्हारे घर में पीने का पानी कहाँ से आता है?
क्या आस-पास के सभी लोग पानी पाइप से ही पानी लेते हैं?
तुम्हारे घर के लिए पानी भरने का काम कौन-कौन करते हैं?
नीचे दिए गए चित्रों में से उन में रंग भरो, जिनमें तुम पानी भरकर रखते हो।
पानी कहाँ-कहाँ से मिलता है? वर्ग पहेली में ढूँढ़ो और O लगाओ। क्या तुम दस और ढूँढ़ पाए?