मराठी

माधवदास ने अंत में चिड़िया को कैसे पकड़वाना चाहा? - Hindi (हिंदी)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

माधवदास ने अंत में चिड़िया को कैसे पकड़वाना चाहा?

टीपा लिहा

उत्तर

काफ़ी प्रयासों के बाद जब चिड़िया माधवदास के लोभ लालच में न आई तो उसने उसे अपनी बातों में उलझा लिया। उससे लगातार बातें करते हुए अपने नौकर को संकेत करके उसे पकड़वाना चाहा लेकिन चिड़िया कठोर स्पर्श पाते ही उड़ गई।

shaalaa.com
गद्य (Prose) (Class 7)
  या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
पाठ 9: चिड़िया की बच्ची - अतिरिक्त प्रश्न

APPEARS IN

एनसीईआरटी Hindi - Vasant Part 2 Class 7
पाठ 9 चिड़िया की बच्ची
अतिरिक्त प्रश्न | Q 14

संबंधित प्रश्‍न

धनराज पिल्लै किस खेल से संबंधित थे।


महाभारत के समय में राजा के बड़े पुत्र को अगला राजा बनाने की परपंरा थी। इस परंपरा को ध्यान में रखते हुए बताओ कि तुम्हारे अनुसार किसे राजा बनाया जाना चाहिए था-युधिष्ठिर या दुर्योधन को? अपने उत्तर का कारण बताओ।


तुम्हारे विचार से महाभारत की कथा में सबसे अधिक वीर कौन था/थी? अपने उत्तर का कारण भी बताओ।


सही मिलान करो

तुम्हारे शरीर में

चाँद पर पहुँचा है।

मनुष्य अपनी बुद्धि के बल से

शिराओं और धमनियों का जाल बिछा हुआ है।

रोबोट का मस्तिष्क

लोहा-इस्पात और प्लास्टिक का बना है।

रोबोट का शरीर

विषैले और विषम वातावरण में काम कर सकता है।

रोबोट

कंप्यूटर है।


तुम भी सड़क सुरक्षा, प्रदूषण और शिक्षा के बारे में विज्ञापन बनाकर अपने मित्र को दिखाओ तथा पूछो कि उसे तुम्हारा विज्ञापन पसंद आया या नहीं। कारण भी पूछो।


नीचे लिखे शब्दों में सही अक्षर भरो-

व ______


पाठ को पढ़ते हुए आपका ध्यान कई तरह के विराम चिह्नों की ओर गया होगा। अगले पृष्ठ पर दिए गए अंश से विराम चिह्नों को हटा दिया गया है। ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा उपयुक्त चिह्न लगाइए-
मुझ पर भी एक रात आसमान से गड़गड़ाती बिजली आकर पड़ी थी अरे बाप रे वो बिजली थी या आफ़त याद आते ही अब भी दिल धक-धक करने लगता है और बिजली जहाँ गिरी थी वहा खड्डा कितना गहरा पड़ गया था खंभे महाराज अब जब कभी बारिश होती है तो मुझे उस रात की याद हो आती है, अंग थरथर काँपने लगते हैं।


रक्त के बहाव को रोकने के लिए क्या करना चाहिए?


बहुविकल्पी प्रश्न

शाम के वातावरण में क्या-क्या परिवर्तन हो जाता है


माधवदास ने जीवन के अकेलेपन को दूर करने का क्या तरकीब निकाला?


इस कहानी से आपको किस जीवन-मूल्य का बोध होता है?


द्विशाखा शब्द द्वि और शाखा के योग से बना है। द्वि का अर्थ है-दो और शाखा का अर्थ है- डाल। द्विशाखा पेड़ के तने का वह भाग है जहाँ से दो मोटी-मोटी डालियाँ एक साथ निकलती हैं। द्वि की भाँति आप त्रि से बननेवाला शब्द त्रिकोण जानते होंगे। त्रि का अर्थ है तीन। इस प्रकार, चार, पाँच, छह, सात, आठ, नौ और दस संख्यावाची संस्कृत शब्द उपयोग में अकसर आते हैं। इन संख्यावाची शब्दों की जानकारी प्राप्त कीजिए और देखिए कि क्या इन शब्दों की ध्वनियाँ अंग्रेज़ी संख्या के नामों से कुछ-कुछ मिलती-जुलती हैं, जैसे – हिंदी-आठ, संस्कृत-अष्ट, अंग्रेज़ी-एट।


अपनी गलतियों के लिए माफ़ी माँगना आसान होता है या मुश्किल?


बहुविकल्पी प्रश्न
ढाबा संस्कृति कहाँ तक फैल चुकी है?


वसंत ऋतु में नीलकंठ के लिए जालीघर में बंद रहना असहनीय क्यों हो जाता था?


बहुविकल्पी प्रश्न

“बैचलर ऑफ हॉकी’ कहने का अभिप्राय क्या है?


बहुविकल्पी प्रश्न

मोर के दोनों बच्चों को चिड़ीमार कहाँ से पकड़कर लाया था?


बहुविकल्पी प्रश्न

कुँवर सिंह का जन्म-बिहार राज्य के किस जनपद में हुआ।


रिक्त स्थान भरो -

नमूना → गुड़िया जैसी सुंदर

हाथी जैसा ______


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×