Advertisements
Advertisements
प्रश्न
मौन (मधुमक्खी) पालन से आप क्या समझते हैं? हमारे जीवन में इसका क्या महत्त्व है?
उत्तर
मौन पालन (मधुमक्खी पालन-Bee Keeping)-शहद के उत्पादन के लिए मधुमक्खियों के छत्तों का रख-रखाव ही मधुमक्खी पालन अथवा मौन पालन (Bee keeping) कहलाता है। मधुमक्खी पालन का व्यवसाय किसी भी क्षेत्र में जहाँ जंगली झाड़ियों, फलों के बगीचों तथा लहलहाती फसलों के पर्याप्त कृषि क्षेत्र या चरागाह हों किया जा सकता है। मधुमक्खी पालन यद्यपि अपेक्षाकृत आसान है, परन्तु इसके लिए विशेष प्रकार के कौशल की आवश्यकता होती है। मधुमक्खी पालन प्राचीनकाल से चला आ रहा एक कुटीर उद्योग है। मधुमक्खियों से शहद तथा मोम प्राप्त होता है। शहद का उपयोग आयुर्वेदिक औषधियों में किया जाता है। मोम का उपयोग कान्तिवर्द्धक वस्तुओं की तैयारी तथा विभिन्न प्रकार के पॉलिश वाले उद्योगों में किया जाता है। पुष्पीकरण के समय यदि मधुमक्खी के छत्तों को खेतों के बीच में रख दिया जाए तो इससे पौधों की परागण क्षमता बढ़ जाती है और इस प्रकार फसल तथा शहद दोनों के उत्पादन में सुधार हो जाता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
मानव कल्याण में पशुपालन की भूमिका की संक्षेप में व्याख्या कीजिए।
यदि आपके परिवार के पास एक डेरी फार्म है, तब आप दुग्ध उत्पादन में उसकी गुणवत्ता तथा मात्रा में सुधार लाने के लिए कौन-कौन से उपाय करेंगे?
किसानों के लिए पशु पालन प्रणालियाँ कैसे लाभदायक हैं?
पशु पालन के क्या लाभ हैं?
पशुपालन निम्नलिखित उद्देश्यों में से किसके लिए किया जाता है?
- दुग्ध उत्पादन
- कृषि कार्य
- मांस उत्पादन
- अंडा उत्पादन
गोखरू (जँथियम) तथा गाजरघास (पारथेनियम) आमतौर पर कहे जाते हैं ______।
किसी बीमारी का कारक जीव कहलाता है ______।
"कृषि पद्धतियाँ तथा फसल की पैदावार का संबंध पर्यावरणीय परिस्थितियों से होता है।" इस कथन की व्याख्या कीजिए।
______ तथा ______ पादपों को वायु से प्राप्त होते हैं।
पशुओं के भोजन के दो प्रकारों के नाम लिखिए तथा उनके कार्य लिखिए।