Advertisements
Advertisements
प्रश्न
नाना मुझे झाड़-फूँक वाले आदमी के पास क्यों ले गए?
उत्तर
नाना ने मेरी उँगली पर नीला निशान देखकर सोचा कि मुझे साँप ने काट लिया है और इसका इलाज केवल तंत्रमंत्र ही है। अतः वह मुझे झाड़-फूँक से इलाज करने वाले आदमी के पास ले गए।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
जब साँप नारियल के खोल में घुस गया तो मैंने क्या किया था? मैंने ऐसा क्यों किया होगा?
क्या बूढ़े आदमी ने सचमुच मेरा इलाज कर दिया था? तुम ऐसा क्यों सोचते हो?
मुझे असल में साँप ने नहीं काटा था। फिर मैंने अपनी कहानी का नाम जब मुझको साँप ने काटा क्यों रखा है? तुम इससे भी अच्छा कोई नाम सोचकर बताओ।
मैं बूढ़े को कुछ बताना चाहता था पर बता नहीं सका। क्या तुम्हारे साथ भी कभी ऐसा हुआ है?
क्या तुमने कभी साँप देखा है? तुमने साँप कहाँ देखा? उसे देखकर तुम्हें कैसा लगा?
अपने घर पर पूछो कि अगर किसी को साँप काट ले तो वे क्या करेंगे?
नारियल के खोल जैसी और कौन-सी चीज़ों में साँप छिप सकता था?
नीचे लिखे वाक्य का मतलब बताओ।
साँप पास की झाड़ी में गायब हो गया।
नीचे लिखे वाक्य का मतलब बताओ।
वह चट मुझे गोद में उठाकर भागे।
नीचे लिखे वाक्य का मतलब बताओ।
अब बच्चा खतरे से बाहर है।
नीचे लिखे वाक्य का मतलब बताओ।
नाना ने उसके लिए बहुत-सी चीज़ें भेंट में भेजीं।
अलग-अलग निशानों से पता चलता है कि बात कैसे कही गई होगी। अब नीचे लिखे वाक्य में सही निशान लगाओ। अब इन्हें बोलकर देखो।
क्या तुम बाज़ार चलोगी
तुम लड़के को क्या कहोगे? कारण देकर बताओ।
(याद रखो वह खोल में साँप लेकर भागा था।)
साँप धीरे-धीरे रेंग रहा था।
यहाँ धीरे शब्द का दो बार इस्तेमाल किया गया है। ऐसे ही और कुछ शब्द लिखो और उनसे वाक्य बनाओ।
चलते-चलते | ____________ |
पीछे-पीछे | ____________ |
______ | ____________ |
______ | ____________ |
भूलभुलैया
तुम क्या करोगी अगर तुम्हें या तुम्हारे आसपास:
- किसी को बर्र काट ले?
- किसी को चोट लग जाए?
- किसी की आँख में कुछ पड़ जाए?
- किसी की नाक में खून बहने लगे?
कक्षा में इन पर बातचीत करो। हो सके तो किसी नर्स या डॉक्टर को कक्षा में आमंत्रित कर बात करो।