Advertisements
Advertisements
प्रश्न
नाटक में बच्ची को बचाने वाले पात्रों में एक ही सजीव पात्र है। उसकी कौन-कौन सी बातें आपको मज़ेदार लगीं? लिखिए।
उत्तर
नाटक में बच्ची को बचाने वाले सजीव पात्र कौए की कई बातें बेहद मज़ेदार और रोचक हैं:
- भूत का डर दिखाना: बच्ची को उठाने वाले व्यक्ति को भूत का डर दिखाकर भगाने का कौए का तरीका न केवल मज़ेदार है, बल्कि उसकी चतुराई को भी दर्शाता है।
- लैटरबॉक्स पर "पापा खो गए" लिखने की सलाह: कौए की यह सलाह कि बड़े अक्षरों में "पापा खो गए" लिखा जाए, बच्चों की मासूमियत और कौए की बुद्धिमत्ता को मनोरंजक बनाती है।
- बच्ची के पापा को ढूंढ़ने का तरीका: कौए की सलाह कि सबको यह बताया जाए कि बच्ची के पापा मिलें तो उन्हें यहाँ ले आएँ, बहुत सरल और मज़ेदार है।
- दूरदर्शिता और समझदारी: कौआ अपनी योजनाओं और सुझावों से न केवल स्थिति को संभालता है, बल्कि हास्य का पुट भी जोड़ देता है।
कौए की ये बातें नाटक को रोचक और मनोरंजक बनाती हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
मित्र किस प्रकार का दोमुंहा व्यवहार करते हैं।
बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
लेखक किस नदी के किनारे बैठा था?
बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
पेट में पाए जाने वाले कीड़े किस बीमारी का कारण बनते हैं?
धनराज को किस बात की मायूसी हुई? यह कैसे खत्म हुई ?
सही शब्द चुनकर वाक्य पूरा करो।
तुम्हें घूमना पसंद है ______ खेलना?
हर्ष का पिता समुद्र के किनारे रहता था। वह तरह-तरह के खिलौने एवं मालाएँ तैयार कर पास के बड़े नगर में बेच आता था। तुम अपने आस-पास के कुछ ऐसे ही लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त करो। वे किन-किन चीजों से क्या-क्या बनाते हैं?
पढ़ो और समझो
जन + जाति = जनजाति
नीचे लिखे शब्दों में सही अक्षर भरो-
व ______
आगे 'किताबें' नामक कविता दी गई है। उसे पढ़ो और उस पर आपस में बातचीत करो।
अपने घर के बरामदे में खड़े होकर छ: वर्षीय विश्वेश्वरैया ने क्या देखा?
तुम्हें विश्वेश्वरैया की कौन सी बात सबसे अच्छी लगी? क्यों?
विश्वेश्वरैया के मन में कौन-कौन से सवाल उठते थे?
पाठ को पढ़ते हुए आपका ध्यान कई तरह के विराम चिह्नों की ओर गया होगा। अगले पृष्ठ पर दिए गए अंश से विराम चिह्नों को हटा दिया गया है। ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा उपयुक्त चिह्न लगाइए-
मुझ पर भी एक रात आसमान से गड़गड़ाती बिजली आकर पड़ी थी अरे बाप रे वो बिजली थी या आफ़त याद आते ही अब भी दिल धक-धक करने लगता है और बिजली जहाँ गिरी थी वहा खड्डा कितना गहरा पड़ गया था खंभे महाराज अब जब कभी बारिश होती है तो मुझे उस रात की याद हो आती है, अंग थरथर काँपने लगते हैं।
शरीर के किसी अंग में अचानक रक्त-संचार रुक जाने से क्या-क्या परिस्थितियाँ उत्पन्न हो सकती हैं?
सोचकर लिखिए कि यदि सारी सुविधाएँ देकर एक कमरे में आपको सारे दिन बंद रहने को कहा जाए तो क्या आप स्वीकार करेंगे? आपको अधिक प्रिय क्या होगा-'स्वाधीनता' या 'प्रलोभनोंवाली पराधीनता'? ऐसा क्यों कहा जाता है कि पराधीन व्यक्ति को सपने में भी सुख नहीं मिल पाता। नीचे दिए गए कारणों को पढ़ें और विचार करें-
(क) क्योंकि किसी को पराधीन बनाने की इच्छा रखने वाला व्यक्ति स्वयं दुखी होता है, वह किसी को सुखी नहीं कर सकता।
(ख) क्योंकि पराधीन व्यक्ति सुख के सपने देखना ही नहीं चाहता।
(ग) क्योंकि पराधीन व्यक्ति को सुख के सपने देखने का भी अवसर नहीं मिलता।
बहुविकल्पी प्रश्न
रामन मल्लिका किसकी हँसी उड़ा रहे थे।
खानपान शब्द, खान और पान दो शब्दों को जोड़कर बना है। खानपान शब्द में और छिपा हुआ है। जिन शब्दों के योग में और, अथवा, या जैसे योजक शब्द छिपे हों, उन्हें द्वंद्व समास कहते हैं। नीचे द्वंद्व समास के कुछ उदाहरण दिए गए हैं। इनका वाक्यों में प्रयोग कीजिए और अर्थ समझिए -
सीना-पिरोना,भला-बुरा, चलना-फिरना, लंबा-चौड़ा , कहा-सुनी , घास-फूस |
तुनुकमिज़ाज शब्द तुनुक और मिज़ाज दो शब्दों के मिलने से बना है। क्षणिक, तनिक और तुनुक एक ही शब्द के भिन्न रूप हैं। इस प्रकार का रूपांतर दूसरे शब्दों में भी होता है, जैसे - बादल, बादर, बदरा, बदरिया; मयूर, मयूरा, मोर; दर्पण, दर्पन, दरपन। शब्दकोश की सहायता लेकर एक ही शब्द के दो या दो से अधिक रूपों को खोजिए। कम-से-कम चार शब्द और उनके अन्य रूप लिखिए।
वाक्य जोड़ो।
नमूना → | सहेलियाँ नाचती हैं। वे गाती भी हैं। |
सहेलियाँ नाचती-गाती हैं। |
सब बच्चे हँसते हैं। वे खेलते भी हैं।
सही चिन्ह लगाओ।
" | " | । | , | ? |
सुधा ने पूछा क्या मैं नाच सकूँगी डॉ. सेठी ने कहा क्यों नहीं प्रयास करो तो सब कुछ संभव है