Advertisements
Advertisements
प्रश्न
नाटक में बच्चों ने अपनी बात को कई बार कविता की तरह कहा है जैसे-
टिंकू ने पकाई बड़ियाँ,
चुन्नू ने पकाई दाल
टिंकू की बड़ियाँ जल गईं,
चुन्नू का बुरा हाल
अब तुम भी नीचे लिखी पंक्ति में कुछ जोड़ो-
घंटी बोली टन-टन-टन
__________________
उत्तर
घंटी बोली टन-टन-टन
चूड़ी खनकी खन-खन-खन।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
बच्चों ने खाने-पीने की चीज़ें छींके में क्यों रखीं?
चुन्नू ने दाल को पहले खट्टा फिर मीठा क्यों बताया?
तुम्हारे घर में खाना कौन बनाता है? तुम खाना बनाने में क्या-क्या मदद करते हो? नीचे दी गई तालिका में लिखो।
खाना कौन बनाता है। | मैं क्या-क्या मदद कर सकता हूँ | मैं क्या मदद करता हूँ |
____________ | ____________ | ____________ |
____________ | ____________ | ____________ |
____________ | ____________ | ____________ |
इन बच्चों की जगह तुम होतीं तो खाने के लिए कौन से तीन पकवान बनातीं? उन्हें बनाने के लिए किन चीज़ों की ज़रूरत पड़ती? पता करो और सूची बनाओ।
पकवान का नाम | किन चीज़ों की ज़रूरत होगी |
____________ | __________________ |
____________ | __________________ |
____________ | __________________ |
सरला ने कहा - मैं दही का मट्ठा चला दूँगी।
दही का मट्ठा चलाने का मतलब है-
- दही बिलोना
- दही से लस्सी या छाछ बनाना
सरला को इस काम के लिए किन-किन चीज़ों की ज़रूरत होगी, उनके नाम लिखो।
बिलोना, घोलना, फेंटना
इन तीनों कामों में क्या फ़र्क है? बातचीत करो और पता लगाओ।
किन्हीं दो-दो चीज़ों के नाम बताओ जिन्हें बिलोते, घोलते और फेंटते हैं।
बिलोते हैं | ____________ | ____________ |
घोलते हैं | ____________ | ____________ |
फेंटते हैं | ____________ | ____________ |
सरला ने रई से मट्ठा बिलोया।
रई को मथनी भी कहते हैं। रसोई के दूसरे बर्तनों को तुम्हारे घर की भाषा में क्या कहते हैं? कक्षा में इस पर बातचीत करो और एक सूची बनाओ।
नाटक में बच्चों ने अपनी बात को कई बार कविता की तरह कहा है जैसे-
टिंकू ने पकाई बड़ियाँ,
चुन्नू ने पकाई दाल
टिंकू की बड़ियाँ जल गईं,
चुन्नू का बुरा हाल
अब तुम भी नीचे लिखी पंक्ति में कुछ जोड़ो-
कहाँ चले भई कहाँ चले
_______________
नाटक में बच्चों ने अपनी बात को कई बार कविता की तरह कहा है जैसे-
टिंकू ने पकाई बड़ियाँ,
चुन्नू ने पकाई दाल
टिंकू की बड़ियाँ जल गईं,
चुन्नू का बुरा हाल
अब तुम भी नीचे लिखी पंक्ति में कुछ जोड़ो-
कल की छुट्टी परसों इतवार
__________________