Advertisements
Advertisements
प्रश्न
नीचे दिया गया कथन पूर्ण कीजिए व उसका स्पष्टीकरण लिखिए।
दैनिक जीवन में ______ के उदाहरण द्वारा यह सिद्ध होता है कि ध्वनि का वेग प्रकाश के वेग से कम होता है।
उत्तर
दैनिक जीवन में आकाश में देखते समय हमें, हवाई जहाज पहले दिखाई देता है तथा उसका ध्वनि बाद में सुनाई देता है और अन्य तत्सम के उदाहरण द्वारा यह सिद्ध होता है कि ध्वनि का वेग प्रकाश के वेग से कम होता है।
स्पष्टीकरण:
क्योंकि प्रकाश ध्वनि की तुलना में तेजी से चलता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
नीचे दिया गया कथन पूर्ण कीजिए व उसका स्पष्टीकरण लिखिए।
पानी और स्टील में ध्वनि के वेग की तुलना करने पर ______ में ध्वनि का वेग अधिक होगा।
बिजली चमकने के 4 सेकंड़ के पश्चात नीता को बिजली की आवाज सुनाई दी तो बिजली नीता से कितनी दूरी पर होगी?
ध्वनि का हवा में वेग = 340 m/s
सुनील दो दीवारों के बीच खड़ा है। उससे सबसे समीप की दीवार 660 मीटर दूरी पर है। उसके द्वारा जोर से आवाज देने के बाद 4 सेकंड बाद पहली प्रतिध्वनि सुनाई दी और बाद में 2 सेकंड पश्चात दूसरी प्रतिध्वनि सुनाई दी तो
- हवा में ध्वनि का वेग कितना होगा?
- दोनों दीवारों के बीच की दूरी कितनी होगी?
हाइड्रोजन गैस दो समान बोतलों (A और B) में समान तापमान पर रखी गई है। बोतलों में हाइड्रोजन गैस का भार क्रमश: 12 ग्राम और 48 ग्राम है। किस बोतल में ध्वनि की गति अधिक होगी? कितने गुना?
0°C. पर ध्वनि का हवा में वेग 332 m/s है। उसमें प्रति अंश सेल्सियस 0.6 m/s की वृद्धि होती है तो 344 m/s वेग के लिए ध्वनि का तापमान कितना होगा?
दो समान बोतलों में हिलीयम गैस भरी गई है। उनमें गैस का भार 10 ग्राम और 40 ग्राम है। यदि दोनों बोतलों में गैस की गति समान हो तो आप कौन-सा निष्कर्ष प्राप्त करेंगे?