Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्न में कौन एक सम बहुभुज का बहिष्कोण नहीं हो सकता?
पर्याय
22°
36°
45°
30°
उत्तर
22°
स्पष्टीकरण -
चूंकि, हम जानते हैं कि, एक बहुभुज के बाहरी कोणों के मापों का योग 360° होता है, यानी प्रत्येक बाहरी कोण का माप = 360°/n, जहाँ n भुजाओं/कोणों की संख्या है।
इस प्रकार, प्रत्येक बाहरी कोण का माप हमेशा 360° को पूरी तरह विभाजित करेगा।
अतः, 22° कभी भी एक नियमित बहुभुज के बहिष्कोण का माप नहीं हो सकता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
एक सम बहु भुज का नाम बताइए जिसमें 6 भुजाएँ हों।
एक सम बहुभुज की भुजाएँ की संख्या ज्ञात कीजिए यदि इसका प्रत्येक अंतः कोण 165° का हो?
एक षड्भुज में कितने विकर्ण होते हैं?
निम्न में से कौन एक समानकोणिक और समबाहु बहुभुज है?
एक सम पंचभुज के प्रत्येक बहिष्कोण की माप ______ है।
एक षड्भुज में विकर्णों की संख्या ______ है।
10 भुजाओं वाला बहुभुज ______ कहलाता है।
एक बहुभुज है।
ABCDE एक सम पंचभुज है। कोण A का समद्विभाजक भुजा CD से M पर मिलता है। ∠AMC ज्ञात कीजिए।
एक सम पंचभुज ABCDE और एक वर्ग ABFG रेखाखंड AB के विपरीत ओर बनाये जाते हैं। ∠BCF ज्ञात कीजिए।